इशिता दत्ता ने बहन तनुश्री दत्ता, अपनी शादी और फिल्म लश्टम पश्टम के बारे में की बातचीत

स्पॉटबॉय.कॉम ने एक्ट्रेस इशिता दत्ता से बात की. उन्होंने दिल खोलकर अपने पति वत्सल सेठ, बहन तनुश्री दुत्ता और स्वर्गीय एक्ट्रेस ओम पूरी के बारे में बात की.

Prateek Sur and Neha Singh

Mon Aug 20 2018, 16:30:29 3597 views

एक्ट्रेस इशिता दत्ता ने हाल ही में फिल्म लश्टम पश्टम से बड़े पर्दे पर कम बैक किया. स्पॉटबॉय.कॉम ने एक्ट्रेस से बात की. उन्होंने दिल खोलकर अपने पति वत्सल सेठ, बहन तनुश्री दुत्ता और स्वर्गीय एक्ट्रेस ओम पूरी के बारे में बात की.

ऐसी रही इशिता से हमारी बातचीत

फिल्म लश्टम पश्टम आपको कैसे मिली?

इस फिल्म के लिए कास्टिंग डायरेक्टर से मुझे कॉल आया. हमने स्टोरी और मेरा किरदार डिस्कस किया और मैं तुरंत लुक टेस्ट के लिए तैयार हो गयी क्योंकि हम दोनों अगले दिन ट्रावेल कर रहे थे. ये 10 मिनट का टेस्ट था और निकलने के पहले हम दोनों मान चुके थे कि मैं फिल्म कर रही हूं.


फिल्म सरहद पार रोमांस की कहानी है. क्या पाकिस्तान में आपके फ्रेंड्स हैं?

दोस्त नहीं हैं लेकिन फैन्स यकीनन है. वो लोग सोशल मीडिया पर मुझे मैसेज करते रहते हैं. मुझे भी उनके शो जैसे कि ज़िन्दगी गुलज़ार है पसंद है.

इमरान खान, पाकिस्तान के नए प्रधानमंत्री बनने से आपको क्या लगता है कि दोनों देशों के रिश्ते में सुधार आएगा?

हमें नहीं पता कि क्या होने वाला है. बाकी लोगों की तरह मैं बस दुआ करती हूं कि कल बेहतर हो.


ये ओम पूरी की आखिरी फिल्मों में से एक है. क्या उनके साथ आपका सीन है?

नहीं. दुर्भाग्य से उनके साथ मेरा कोई सीन नहीं है लेकिन मैं कुछ देर के लिए उन्हें मिली थी और इस फिल्म का हिस्सा बन कर अमिन बहुत सम्मानित महसूस कर रही हूं. हम उन्हें बहुत मिस करते हैं.


करीब दो साल बाद आपकी बहन तनुश्री दत्ता वापस आई हैं. आपके साथ होकर उन्हें कैसा लग रहा है?

मैं बहुत उत्साहित हूं कि वो वापस आ गयी हैं. जब वो US में थी तब हम रोज़ बात करते थे लेकिन असल में मिलकर गॉसिप करना हमेशा अच्छा होता है.


क्या आपको बुरा नहीं लगा कि वो आपकी शादी में नहीं आ पाई?

ये आशका दुर्भाग्यपूर्ण है. आखिरी समय पर वीजा का कुछ इशू हो गया था और उन्होंने शादी मिस कर दी. लेकिन ये ठीक है. कई बार चीज़े हो जाती हैं और आपका उस पर कंट्रोल नहीं होता.


बात करें शादी की तो क्या अब ज़िन्दगी बदल गयी है?

ना और हां. मैं अपनी ज़िन्दगी के इस दौर को पसंद कर रहीं हूं.

RELATED NEWS