माधुरी दीक्षित ने अपनी फिल्म और परिवार के बारे में की दिल खोलकर बातें

माधुरी दीक्षित ने अपनी मराठी फिल्म 'बकेट लिस्ट' के रिलीज़ के पहले स्पॉटबॉय.कॉम से की खुलकर बातें... अपने कमबैक लेकर मराठी फिल्म इंडस्ट्री में काम करने तक... एक्ट्रेस ने दिया हर सवाल का जवाब

Vickey Lalwani and Neha Singh

Fri Jun 08 2018, 15:41:24 2567 views

इंडस्ट्री में 34 साल रहने के बाद अब मराठी फिल्म (बकेट लिस्ट) क्यों?

हर कोई यही सोच रहा है. लेकिन आप देखिए, उस समय हम 3 शिफ्ट में काम किया करते थे और मुश्किल से टाइम हुआ करती थी. दूसरी चीज़, मराठी सिनेमा कंटेंट के मामले में बेहतर हुआ है. चाहे वो सैराट हो या दूसरी कोई फिल्म. जब बकेट लिस्ट मेरे पास आई तो मुझे ये बहुत ही जुड़ने वाला टॉपिक लगा. एक हाउसवाइफ जो अपने बच्चों और पति की देखरेख करने में खुद की पहचान भूल जाती है.

और आपने सीटी बजाई और बाइक चलाई?

हां मैंने किया. मैंने प्रैक्टिस की. मैंने कभी बाइक नहीं चलाई थी. मुझे बस साइकिल चलाने आती थी.

और सीटी?

वो मुझे पहले से आती थी.

आपने मराठी फिल्म 15 अगस्त को प्रोड्यूस करने का प्लान भी बनाया है.

हां

2011 में भारत आने के बाद हमने आपको बहुत कम दखा.

ज़िन्दगी में कुछ प्राथमिकता होती है जिसे मैंने पूरा किया ही, मेरा एक परिवार है. अब मेरे दोनों बच्चे बड़े हो चुके हैं और मैं लौट आई हूं.

माधुरी के बकेट लिस्ट में क्या है?

मुझे कुछ समय से मराठी फिल्म करनी थी और मुझे प्रोड्यूसर बनना था. लिस्ट बढती जा रही है, देखते है आगे क्या होता है.

क्या आप एक स्ट्रिक्ट पैरेंट है?

मेरी मां ने मुझे सिखाया है कि रेत को अपने हाथ में ज्यादा कस के मत पकड़ो. तो मैं कुछ मामलों में स्ट्रिक्ट हूं लेकिन कुछ चीज़ों को जाने भी देती हूं.

अपने डाइट और फिटनेस के बारे में बताएं.

मैं बहुत डांस करती हूं. कभी-कभी कीटो डाइट भी करती हूं. लेकिन किसी भी तरह के वेट लोस के लिए न्यूट्रीशनिष्ट की प्रोफेशल सलाह लेनी चाहिए.

वर्कआउट?

पलाटेस और योगा ज़रूर.

क्या आप फिल्में देखती हैं?

हां हमेशा. और मुझे उन्हें थिएटरों में देखना पसंद है. हाल ही में मैंने एवेंजर्स देखि थिएटर में और लोग सीटियां बजा रहे थे.

हम उम्मीद करते हैं कि वो आप की फिल्म बकेट लिस्ट के लिए भी ऐसे ही करें.

बहुत बहुत शुक्रिया.

RELATED NEWS