Happpy Birthday Ram Kapoor: देखिये एक्टर राम कपूर की कुछ पुरानी तस्वीरें, पहचान नहीं पाएंगे आप

करियर में कामयाब होने के साथ-साथ राम कपूर के लुक में भी काफी बदलाव आया है. जहां पहले वो काफी फिट नज़र आते थे वहीं अब उन्होंने काफी वजन पुट ऑन कर लिया है

Neha Singh

Sat Sep 01 2018, 00:10:01 1501 views

बॉलीवुड और टीवी एक्टर राम कपूर आज 1 सितंबर को 45 वर्ष के हो चुके हैं. राम का जन्म 1973 में हुआ था. उन्होंने अपनी पढ़ाई उत्तराखंड और कोड़ाईकनल से की है. बचपन से ही राम को एक्टिंग में दिलचस्पी आ गयी थी. स्कूल में भी वो प्ले का हिस्सा रह चुके हैं. अपने सपने को पूरा करने के लिए राम दिल्ली आये और उन्होंने थिएटर किया. अमेरिका में उन्होंने एक्टिंग की पढ़ाई की. अपना कोर्स ख़त्म करने के बाद राम को कई ऑफर मिलने लगे.

राम ने 1997 में टीवी शो न्याय से एक्टिंग डेब्यू किया. इसके बाद राम ने हीना, संघर्ष, घर एक मंदिर, रिश्ते, धड़कन, क्योंकि सास भी कभी बहु थी, कसम से, और बड़े अच्छे है लगते जैसे टीवी शो में काम किया.

राम को टीवी इंडस्ट्री में सबसे ज्यादा लोकप्रियता मिली कसम से, से जिसमें उन्होंने जय वालिया का किरदार निभाया था. इसके बाद बड़े अच्छे लगते हैं में भी उनकी परफॉरमेंस को खूब पसंद किया गया.

राम कपूर कई फिल्में जैसे कि मानसून वेडिंग, हजारों ख्वाइशें ऐसी, गोलमाल रिटंर्स, एजेंट विनोद, स्टूडेंट ऑफ द इयर, बार बार देखो का हिस्सा रह चुके हैं.

टीवी शो घर एक मंदिर में काम करने के दौरान वो अपनी पत्नी गौतमी गाडगिल से मिले थे. दोनों के दो बच्चे सिया और अक्स हैं.


करियर में कामयाब होने के साथ-साथ राम कपूर के लुक में भी काफी बदलाव आया है. जहां पहले वो काफी फिट नज़र आते थे वहीं अब उन्होंने काफी वजन पुट ऑन कर लिया है. उनके जन्मदिन के मौके पर हमने शेयर की है आप से उनकी कुछ पुरानी तस्वीरें जिन्हें देख आप एक बार फिर इस कमाल के एक्टर के दीवाने बन जायेंगे.

हमारी तरफ से राम कपूर को जन्मदिन की बधाई.

RELATED NEWS