प्रियंका चोपड़ा से पहले इन 5 हॉट सेलेब्स को डेट कर चुके हैं निक जोनास

हॉलीवुड का ये सिंगर अपनी डेटिंग की खबरों के कारण वहां की मीडिया में भी काफी सुर्ख़ियों में रहता है. क्योंकि निक ने जस्टिन बीबर की एक्स गर्ल फ्रेंड से लेकर कई बड़े सेलेब्स को डेट किया हैं.

Harshvardhan Pathak

Fri Jun 29 2018, 21:31:13 1998 views

हाल ही में निक जोनास के साथ इंडिया पहुंची प्रियंका चोपड़ा ने उनके सतह अपने रिश्तों पर लगभग मुहर लगा दी. स्पॉटबॉय ने सबसे पहले बताया था की प्रियंका और निक इंडिया आ रहे हैं. खबर थी कि प्रियंका निक को अपने परिवार से मिलाना चाहती थी. क्योंकि ये दोनों अब अपने रिश्ते में आगे बढ़ने की सोच रहे हैं. लेकिन क्या आपको पता है कि हॉलीवुड का ये सिंगर अपनी डेटिंग की खबरों के कारण वहां की मीडिया में भी काफी सुर्ख़ियों में रहता है. क्योंकि निक ने जस्टिन बीबर की एक्स गर्ल फ्रेंड से लेकर कई बड़े सेलेबस को डेट किया हैं. फिलहाल वो प्रियंका चोपड़ा के साथ. 

तो आइये देखते किस किस खूबसूरत लड़कियों को डेट कर चुके हैं निक जोनास.

1: माइली साइरस: निक सबसे पहले एक्ट्रेस और सिंगर माइली साइरस को डेट करने के कारण सुर्खियों में आए. साल 2006 में एक चेरिटी इवेंट पर मिलने के बाद डिज्नी चैनल के इन दोनों एक्टर्स के बीच डेटिंग की खबरें आने लगी.  

2: सेलेना गोमेज: माइली के साथ ब्रेकअप के बाद निक एक और डिज्नी की नाम सेलेब्स को डेट करने लगे. हम बात कर रहे हैं जस्टिन बीबर की एक्स गर्लफ्रेंड और एक्ट्रेस सेलेना गोमेज की. साल 2008 में दोनों का रिश्ता परवान चढ़ा. खबर के मुताबिक ने निक ने सेलेना के साथ अपने रिश्ते की बात भी स्वीकार की थी.

3: ओलिविया कल्पो: निक ओलिविया कल्पो को डेट कर चुके हैं. ओलिविया कल्पो अमेरिकन मॉडल, ब्यूटी क्वीन और मिस यूनिवर्स 2012 रह चुकी हैं. 

4: डेल्टा गुडरम: निक ने ऑस्ट्रेलियन सिंगर डेल्टा गुडरम के साथ भी रिश्ते में थे इनका रिश्ता ज्यादा लंबा नहीं चला. लेकिन दोनों के उम्र में फर्क होने कारण ये रिश्ता टूट गया.

5:केट हडसन: निक और अमेरिकन एक्ट्रेस केट हडसन के भी डेट करने की खबर सामने आयी थी. अपने एक इंटरव्यू में निक ने केट की जमकर तारीफ की थी और उन्हें खूबूसरत इंसान बताया था. लेकिन रिश्ते के बात पर उन्होंने कुछ नहीं कहा था. 

इसके अलावा भी निक का नाम कई सेलेब्स के साथ जुड़ चुका हैं.

तस्वीर साभार: इंस्टाग्राम 

RELATED NEWS