स्प्लिट्सविला 11 कंटेस्टेंट माएरा मिश्रा ने अध्ययन सुमन को सोशल मीडिया पर शादी के लिए किया प्रपोज

अध्ययन सुमन इन दिनों माएरा मिश्रा को डेट कर रहे हैं हालांकि दोनों ने अपन रिश्ते के बारे में खुलकर कोई बात नहीं की है. लेकिन सोशल मीडिया पर इनके प्यार की कहानी को देखा जा सकता हैं.

Harshvardhan Pathak

Fri Jan 25 2019, 20:36:35 2101 views
स्पॉटबॉय ने सबसे पहले आपको बताया था कि अध्यन सुमन और माएरा मिश्रा एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं. वैसे जब हमने इस मामले में अध्ययन से संपर्क किया था तब उन्होंने इसे सिर्फ एक दोस्ती बताया था. लेकिन सोशल मीडिया पर इन दोनों की जो बातचीत सामने आई है उसे देखकर कोई भी सोच में पड़ जाए. क्योंकि माएरा ने अध्ययन को खुलकर अपना प्यार दिखाया है और शादी के लिए पूछा है.

आपको बता दे कि सोशल मीडिया पर माएरा और अध्ययन खुलकर एक दूसरे की तस्वीरों की लाइक और कमेंट करते रहते हैं. लेकिन इस बार इनकी ये बातचीत खबरें बना रही हैं. दरअसल अध्ययन ने अपनी एक तस्वीर शेयर की. यह भी पढ़े: इस स्प्लिट्सविला कंटेस्टेंट को डेट कर रहे हैं अध्ययन सुमन

इस पोस्ट को देखने के बाद माएरा ने बिना देरी किए लिखा “हे तुम शादी करोगे मुझसे?” जिसके बाद अध्ययन सुमन ने भी जवाब में लिखा “जल्दी आओ भाई मुहर्त निकला जा रहा हैं. हा हा हा.” यह भी पढ़े: मणिकर्णिका- द क्वीन ऑफ झांसी को लेकर कंगना ने भरी हुंकार, कहा-रिलीज के बाद बंद हो जाएगा सबका मुंह



वहीं आपको बता दे कि माएरा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अध्ययन के साथ कई क्लोज तस्वीरें भी शेयर की हैं. यह भी पढ़े: कंगना रनौत की फिल्म मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ झांसी का ट्रेलर देख आप भी कह उठेंगे- खूब लड़ी मर्दानी वो तो झांसी वाली रानी थी


हाल ही में अध्ययन सुमन ने अपनी बर्थडे पार्टी रखी थी. इस बर्थडे पार्टी में हिस्सा लेने वाले एक सोर्स ने हमें बताया कि अध्ययन सुमन एमटीवी के शो स्प्लिट्सविला 11 की कंटेस्टेंट रही माएरा मिश्रा को डेट कर रहे हैं. दरअसल कंगना रनौत के बाद अध्ययन एक लम्बे समय से दिल्ली की स्तुति के साथ रिलेशन में थे पिछले साल अक्टूबर महीने में ही दोनों का ब्रेकअप हो गया. जिसके बाद लगता है कि वो अपने प्यार को एक और मौका दे रहे हैं. 

Image Source:- instagram/adhyayansuman/maera mishra

RELATED NEWS