अपनी फिल्म अंधाधुन के बारे में आयुष्मान खुराना ने कह दी बड़ी बात, सोच में पड़ जायेंगे आप

अपनी फिल्म 'अंधाधुन' की रिलीज की तैयारी कर रहे अभिनेता आयुष्मान खुराना का कहना है कि यह फिल्म डार्क नहीं है जैसी कि ज्यादा रहस्य-रोमांच से भरपूर फिल्में हुआ करती हैं.

Neha Singh

Tue Oct 02 2018, 12:39:53 877 views
आयुष्मान खुराना के लिए पिछला साल काफी अच्छा रहा. उनकी फिल्में बरेली की बर्फी और शुभ मंगल सावधान को लोगों का खूब प्यार मिला था. इस साल भी वो दो बेहतरीन फिल्मों के साथ तैयार हैं. एक है अंधाधुन और दूसरी है बधाई हो. दोनों फिल्मों का बज खूब बना हुआ है. इन दोनो फिल्मों में से पहले रिलीज़ होगी अंधाधुन. अपनी फिल्म 'अंधाधुन' की रिलीज की तैयारी कर रहे अभिनेता आयुष्मान खुराना का कहना है कि यह फिल्म डार्क नहीं है जैसी कि ज्यादा रहस्य-रोमांच से भरपूर फिल्में हुआ करती हैं. 

आयुष्मान सोमवार को फिल्म 'दम लगाके हईशा' की अपनी सहकलाकार भूमि पेडनेकर और छोटे भाई अभिनेता अपराशक्ति खुराना के साथ फिल्म की स्क्रीनिंग में शामिल हुए. फिल्म पांच अक्टूबर को रिलीज हो रही है. इस थ्रिलर फिल्म के बारे में आयुष्मान ने कहा, "यह एक मनोरंजक और अनोखी फिल्म है क्योंकि हर दूसरे दृश्य में आपको कुछ रोमांचक और दिलचस्प देखने को मिलेगा और यह फिल्म की खासियत है."

उन्होंने कहा, "मैं एक नेत्रहीन शख्स की भूमिका में हूं जो एक हत्या का गवाह है और यह फिल्म में सबसे अनोखी बात है और इस तरह से इसकी कहानी आगे बढ़ती है." श्रीराम राघवन निर्देशित रोमांटिक थ्रिलर 'अंधाधुन' में तब्बू और राधिका आप्टे भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में हैं. 

RELATED NEWS