Lata Mangeshkar Birthday: बॉलीवुड सितारों ने स्वर कोकिला के 89वें जन्मदिन पर बधाई दी

लता मंगेशकर के 89वें जन्मदिन पर बॉलीवुड के अनिल कपूर, मधुर भंडारकर, माधुरी दीक्षित, रवीना टंडन और राकेश ओमप्रकाश मेहरा जैसे कई दिग्गज सितारों ने बधाई दी.

Harshvardhan Pathak

Fri Sep 28 2018, 16:40:27 1022 views

स्वर कोकिला लता मंगेशकर आज 89 वर्ष की हो गईं. उनके इस जन्मदिन पर अब बॉलीवुड के भी सितारें भी उन्हें अपनी बधाई दे रहे हैं. सोशल मीडिया पर अनिल कपूर, माधुरी दीक्षित नेने और मधुर भंडारकर जैसे दिग्गजों ने लता मंगेशकर के अच्छे स्वास्थ्य और दीर्घायु की कामना की. अनिल कपूर ने जहां लिखा कि ‘हैप्पी बर्थडे, लता मंगेशकर जी! हर तरह के मूड के गाने गाने और हमारा दिल जीतने के लिए शुक्रिया. आपको बहुत सारा प्यार. आपका स्वास्थ्य अच्छा रहे और आप दीर्घायु हो. तो वहीं मधुर भंडारकर ने लिखा ‘भारत की कोकिला और हमारी मां सरस्वती को जन्मदिन की बधाई. लता मंगेशकर दीदी आपके अच्छे स्वास्थ्य और खुशियों की शुभकामनाएं.’

माधुरी दीक्षित नेने ने भी सोशल मीडिया पर लिखा ‘आपकी मधुर आवाज में 'दिल तो पागल है, दिल दीवाना है'.. आप सचमुच में 'स्वर साम्राज्ञी' हैं. हैप्पी बर्थडे! आपके अच्छे स्वास्थ्य की कामना करते हैं. ये सभी ट्वीटस आप यहां देख सकते हैं.





राकेश ओमप्रकाश मेहरा लिखते हैं ‘दिग्गज लता मंगेशकर को जन्मदिन मुबारक हो. मेरी फिल्म के अल्बम पर आपका नाम होना मेरे लिए सपना सच होने से कम नहीं था. हमें 'लुका छुपी' देने के लिए धन्यवाद.’

रवीना टंडन भी पीछे नहीं रही उन्होंने लिखा ‘सौभाग्य था कि उन्होंने मेरी पहली फिल्म 'पत्थर के फूल' के लिए गाया. इस तारीख को भारत को सबसे पवित्र और मधुर आवाज मिली. जन्मदिन की बधाई लताजी. आपके अच्छे स्वास्थ्य और खुशियों से भरे जीवन की कामना करती हूं.’

लता मंगेशकर के जन्मदिन पर हमारी तरफ से भी ढेर सारी शुभकामनायें.

(आईएएनएस से इनपुट लेकर)

RELATED NEWS