अंगद बेदी और नेहा धूपिया ने अचानक शादी करके सभी को हैरान कर दिया. इस
शादी से अंगद की एक्स गर्लफ्रेंड को भी झटका तो जरूर लगा होगा. यही वजह रही जब
नोरा फतेही से अंगद की शादी के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कौन अंगद तक कह डाला. लेकिन
अब नोरा के कारण अंगद बेदी की पत्नी नेहा धूपिया को बेहद ही अनकम्फर्टेबल
सिचुएशन से गुजरना पड़ा है और ऐसा एक बार नहीं बल्कि 2 बार हुआ है.
दरअसल हुआ कुछ ऐसा कि फिल्म भारत की शूटिंग के लिए माल्टा जाने से पहले नोरा फतेही एक एमटीवी के प्रोग्राम में पहुंची जहां नेहा पहले से मौजूद थी. वो पल नेहा के लिए काफी अजीब था. नेहा नोरा के पीछे से चलने लगी लगी तो नोरा ने उन्हें इतनी आसानी से नहीं जाने दिया. नोरा लगातार उन्हें घूरती रही जब तक नेहा वहां से चली नहीं गई.
लेकिन ऐसा नहीं है कि नोरा ने नेहा को एक बार ही मुश्किल भरे हालात में डाला. वोग अवॉर्ड के दौरान नेहा और अंगद एक साथ पहुंचे. नोरा भी इस अवॉर्ड शो का हिस्सा बनी. इस दौरान भी नोरा ने इस जोड़े को तीखी नज़रों से देखा.
आपको बता दे कि जब नोरा से अंगद पर सवाल पूछा गया था तो उन्होंने कहा था कि कौन अंगद? मैं नहीं जानती की अंगद बेदी कौन है. मैंने उन्हें कभी डेट नहीं किया. तो मुझे नहीं पता की आप किसके बारे में बात कर रही हैं. मैं उनसे नहीं मिली और मैं नहीं जानती की उनकी शादीशुदा जिंदगी में क्या चल रहा है.