क्या इम्तियाज अली को हो गई इस हसीना से मोहब्बत?

सिल्वर स्क्रीन पर अपनी फिल्मों से प्यार का मौसम लाने वाले मशहूर डायरेक्टर इम्तियाज अली क्या खुद प्यार में पड़ गए हैं. खबर है कि इम्तियाज सारा टॉड को अपना दिल दे बैठे हैं.

Harshvardhan Pathak

Tue May 01 2018, 16:51:04 1742 views

सिल्वर स्क्रीन पर अपनी फिल्मों से प्यार का मौसम ला देने वाले मशहूर डायरेक्टर इम्तियाज अली क्या खुद प्यार में पड़ गए हैं. खबर है कि इम्तियाज सारा टॉड को अपना दिल दे बैठे हैं. इम्तियाज को तो बॉलीवुड का लगभग हर फैन जानता है लेकिन सारा को शायद ही लोग जानते होंगे. तो चलिए आपको बताते है कि इम्तियाज के दिल में प्यार जगाने वाली ये हसीना असल में कौन है? सारा मास्टरशेफ ऑस्ट्रेलिया की कंटेस्टेंट हैं और सिलेब्रिटी शेफ हैं. वह ऑस्ट्रेलिया के फूड बिजनस में 2014 से हैं.


फैशन और खाने के इस शौक के चलते वह पूरे दुनिया में घूम रही हैं. इसी चाहत में वो भारत भी आई. जहां उनकी मुलाकात इम्तियाज से हुई. जिसके बाद दोनों ने एक-दूसरे को डेट करना शुरू किया.


सारा ने हाल ही में अपने नए रेस्ट्रॉन्ट और बीच क्लब की तस्वीर शेयर की है, सारा का गोवा में एक रेस्टोरेंट भी है.


46 वर्षीय इम्तियाज ने प्रीति अली से शादी की थी लेकिन 2012 में दोनों ने तलाक ले लिया.

RELATED NEWS