राज कपूर की पत्नी कृष्णा राज कपूर का हुआ निधन

राज कपूर की पत्नी कृष्णा कपूर का सोमवार को निधन हो गया. निधन की वजह कार्डियक अरेस्ट बताई गयी है. वह 87 वर्ष की थीं. कृष्णा ने राज कपूर से 1946 में शादी की थी.

Neha Singh

Mon Oct 01 2018, 10:31:40 1519 views

बॉलीवुड के लीजेंड राज कपूर की पत्नी कृष्णा कपूर का सोमवार को निधन हो गया. निधन की वजह कार्डियक अरेस्ट बताई गयी है. वह 87 वर्ष की थीं. कृष्णा ने राज कपूर से 1946 में शादी की थी. राज कपूर 32 साल पहले 1988 में इस दुनिया को अलविदा कह गए थे. तीनो के तीन बेटे रणधीर कपूर, ऋषि कपूर, राजीव कपूर और दो बेटियां रितु नंदा और रीमा कपूर जैन हैं. 

रणधीर कपूर ने ट्वीट कर कहा, "यह बताते हुए दुख हो रहा है कि आज सुबह मेरी मां का निधन हो गया." बॉलीवुड के सितारें ट्वीट कर शोक जता रहे हैं.

हम प्रार्थना करते हैं कि उनकी आत्मा को शांति मिले.

आईएएनएस से इनपुट लेकर

RELATED NEWS