केसरी का पहला गाना हुआ रिलीज़, मस्तमौला अंदाज़ में डांस करते दिखे अक्षय कुमार

अक्षय कुमार और परिणीती चोपड़ा स्टारर फिल्म केसरी के ट्रेलर के ज़बरदस्त रिस्पांस के बाद अब इस फिल्म का पहला गाना रिलीज़ हो गया है, सिर पर पगड़ी पहने लम्बी दाढ़ी में मस्तमौला अंदाज़ में अक्षय कुमार का यह गाना है बहुत खास

Tanya Arora

Wed Feb 27 2019, 16:57:42 1646 views

अक्षय कुमार और परिणीती चोपड़ा की इस साल होली के मौके पर रिलीज़ होने वाली फिल्म ‘केसरी’ ने अपने ट्रेलर के साथ ही लोगो का दिल जीत लिया था और अब फिल्म का पहला गाना ‘सानु कहंदे’ रिलीज़ हुआ है. इस गाने में अक्षय कुमार अपने सिर पर पगड़ी बांधे और कुर्ता-पायजामा पहने बहुत ही मस्तमौला अंदाज़ में डांस कर रहे हैं. इस गाने में अक्षय और उनके दोस्तों के बीच की बॉन्डिंग को दर्शाया गया है. जो उनके साथ ही रहते है.  

इस गाने में दर्शाया गया है कि कैसे सारगढ़ी के किले में 21 सैनिक एक-दूसरे के साथ अपना वक़्त गुजारते हैं. अक्षय कुमार  गाने की शूटिंग 3 दिन में की गई थी. गाने को तनिष्क बाग्ची ने कम्पोज़ किया है तो वही इस गाने की कोरियोग्राफी गणेश आचार्या ने की है. इस गाने के बारे में बात करते हुए अनुराग सिंह ने कहा कि हमें इस गाने में पुराने स्टेप्स चाहिए थे, जिसकी वजह से इस गाने को कोरियोग्राफ करने के लिए हमारे दिमाग में सबसे पहला नाम गणेश आचार्या का ही आया. अक्षय के साथ अभिनेत्री परिणीती चोपड़ा इस फिल्म में मुख्य भूमिका में नज़र आएंगी.

फिल्म केसरी 1897 में ब्रिटिश भारतीय सेना की एक छोटी सी टुकड़ी और अफगान सेना के बीच हुए बैटल ऑफ़ सारागढ़ी (सारागढ़ी का युद्ध ) पर आधारित फिल्म है. इस युद्ध में ब्रिटिश भारतीय सेना के सिर्फ 21 सिक्ख जाबांजों 10  हजार की अफगान सेना का सामना किया था. इस फिल्म का ट्रेलर हर किसी को बहुत ही पसंद आया था. फिल्म के निर्माता करण जौहर है तो वही इस फिल्म को अनुराग सिंह ने डायरेक्ट किया है.   फिल्म 21 मार्च 2019 को बड़े परदे पर रिलीज़ होगी. 



Image Source: latestly/youtube /zeemusiccompany

RELATED NEWS