Shocking! साजिद खान का पुराना वीडियो हुआ वायरल; खुद कहा- मैं कुत्ता-कमीना था और कई महिलाओं से बुरा व्यहवार किया

करीब 3 साल पहले साजिद खान ने बॉलीवुड हंगामा को एक हैरान करने वाला इंटरव्यू दिया था और महिलाओं से बुरे व्यहवार के बारे की बात को कबूला था.

Neha Singh

Thu Oct 18 2018, 12:23:37 1290 views

बॉलीवुड के जानेमाने फिल्ममेकर साजिद खान पर कई महिलाओं ने यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है. साजिद खान ने भले ही इन आरोपों को स्वीकार नहीं किया हो लेकिन उनका एक वीडियो सामने आया है जिसमें वो महिलाओं के साथ बुरा व्यहवार करने की बात को कबूल रहे हैं. साजिद खान के मुताबिक उन्होंने कई अच्छी लडकियों का दिल तोड़ा है और उनके साथ बुरा बर्ताव किया है. #MeToo अभियान के बाद साजिद खान का ये वीडियो इंटरनेट पर खूब वायरल हो रहा है.

करीब 3 साल पहले साजिद खान ने बॉलीवुड हंगामा को एक हैरान करने वाला इंटरव्यू दिया था और महिलाओं से बुरे व्यहवार के बारे की बात को कबूला था. साजिद खान इंटरव्यू में कह रहे हैं, “मैं जब 20 साल का था तो उस वक्त कुत्ते की तरह था. मैं आपको बता रहा हूं कि मैं बहुत बड़ा कमीना आदमी था. मैं कई रिश्तों में गया. मैंने कई लड़कियों के दिल तोड़े. मैंने झूठ बोला, धोखा दिया, कई महिलाओं के साथ बुरा व्यवहार किया जैसे कि ज्यादातर लड़के करते हैं. मैं टीवी पर था. मैं सफल भी हो रहा था. मेरी जिंदगी में आईं सभी अच्छी लड़कियों के साथ मैंने बुरा बर्ताव किया”.

बता दें साजिद खान फिल्म हाउसफुल 4 को डायरेक्ट कर रहे थे लेकिन उन पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगने के बाद वो फिल्म से हट गए. देखना होगा क्या साजिद खान को सही साबित कर पाते हैं या नहीं.

Image Credit: The News International

RELATED NEWS