SHOCKING! बिना किसी को बताए कल देर रात गीता कपूर की बेटी ने कर दिया उनका अंतिम संस्कार

एक्ट्रेस जिन्होंने 26 मई को ओल्ड एज होम में अपनी आखिरी सांसे ली उनका अंतिम संस्कार उनकी बेटी आराध्या ने बिना किसी को बताए कल कर दिया

Vickey Lalwani and Neha Singh

Mon May 28 2018, 13:11:04 1298 views

पाकीजा फेम एक्ट्रेस गीता कपूर से जुड़ी एक हैरान करने वाली खबर सामने आई है. एक्ट्रेस जिन्होंने 26 मई को ओल्ड एज होम में अपनी आखिरी सांसे ली उनका अंतिम संस्कार उनकी बेटी आराध्या ने बिना किसी को बताए कल कर दिया. समाज सेवक अशोक पंडित जो गीता कपूर के अंतिम दिनों में उनकी देख रेख कर रहे थे, उन्होंने आज सुबह हमसे बात की और कहा है कि वो इस बात से हैरान है कि किसी ने उन्हें और ओल्ड एज होम के लोगों को गीता कपूर ने अंतिम संस्कार के बारे में कुछ नहीं बताया.

उन्होंने कहा, “इस मामले के बारे में जानने के लिए मैंने डॉक्टर्स को कॉल किया तो उन लोगों ने मुझे सूचना दी कि पिछली रात एक्ट्रेस का अंतिम संस्कार उनकी बेटी आराध्या ने कर दिया. वो नहीं चाहते थे कि कोई भी वहां मौजूद हो और बेटे का तो अभी तक कोई अता-पता नहीं है”.

इस बारे में जानकार अशोक पंडित को बड़ा झटका लगा है. उन्होंने इस बारे में ट्वीट किया, “पिछली रात गीता कपूर की बेटी और बहनों ने उनका अंतिम संस्कार किया. भले ही मैंने, डॉक्टर त्रिपाठी, ओल्ड एज होम की बहने, अर्चना शौरी ने उनके रिक्वेस्ट की थी अंतिम सस्कार के बारे में हमें बताये. हम उनके दर्द का हिस्सा थे और इसीलिए उनकी आखिरी सफ़र में उनके साथ रहना चाहते हैं लेकिन उन लोगों ने हमें नहीं बताया”.

आपको बता दे कि कमाल अमरोही की फिल्म पाकीजा में गीता कपूर ने राजकुमार की दूसरी पत्नी का किरदार निभाया था. गीता के बारे में खबर तब सामने आयी जब उनके बच्चे उन्हें ओल्ड एज होम में छोड़कर चले गए. खबर मुताबिक वो पिछले एक साल से अपने बच्चों का इंतज़ार कर रही थी. लेकिन उनसे मिलने कोई नहीं आया. जिसके बाद दो दिन पहले उनका देहांत हो गया.

RELATED NEWS