विराट कोहली के संग अफेयर पर सालों बाद तमन्ना भाटिया ने तोड़ी चुप्पी, ये है एक्ट्रेस का जवाब

साल 2012 में विराट कोहली और तमन्ना भाटिया ने एक साथ एक एड में काम किया था. जिसके बाद दोनों के अफेयर की चर्चा शुरू हो गई थी. ऐसे में अब एक्ट्रेस ने अपनी चुप्पी तोड़ी है.

Harshvardhan Pathak

Fri Mar 01 2019, 16:53:19 2607 views

आज विराट कोहली और अनुष्का शर्मा की गिनती एक परफेक्ट कपल के तौर पर होती है. दोनों को कई अहम मौकों पर भी एक साथ टाइम स्पेंड करते हुए देखा जाता हैं. इनका ये साथ एक-दूसरे के लिए इनकी कमिटमेंट को दिखता हैं. लेकिन एक दौर था जब भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली का नाम भी कई हसीनाओं के साथ जुड़ा करता था. साल 2012 में विराट कोहली और तमन्ना भाटिया के बीच रोमांस की खबरें खूब उड़ा करती थी. दोनों ने एक साथ एड शूट किया था जिसके बाद ही इनके बीच रोमांस की बात सामने आने लगी थी. लेकिन इस मामले में दोनों ने कभी चुप्पी नहीं तोड़ी.

ऐसे में अब तमन्ना भाटिया ने फिल्मफेयर को दिए एक इंटरव्यू में विराट कोहली के साथ अपने अफेयर की चर्चा वाली खबरों पर चुप्पी तोड़ी है. तमन्ना ने बताया कि हमने एक साथ एड शूट किया था जिसके बाद वो विराट से कभी नहीं मिली और ना ही कभी बात की. यह भी पढ़े: अनुष्का शर्मा की इस हमशक्ल को देख हैरान रह जाएंगे आप, यह भी है एक सेलेब्रिटी

तमन्ना ने कहा कि “एक एड शूट के दौरान हमने आपस में कुछ बातें की थी. जिसके बाद ना मैं कभी विराट से मिली और ना ही बात की. लेकिन इतना कहना चाहूंगी जिनके साथ हम काम कर चुके हैं उन सब में विराट भी एक बेहतरीन है. ये काफी हिचकिचाहट भरा था.” 

यह भी पढ़े: विराट कोहली की विराट जीत पर गर्व से इतराई पत्नी अनुष्का शर्मा

इतने सालों बाद ही सही लेकिन तमन्ना ने साफ कर दिया कि विराट कोहली एक अच्छे एक्टर तो जरूर है लेकिन उनके बॉयफ्रेंड कभी नहीं रहें.

Image Credit: Youtube/Celkon Mobiles TVC

RELATED NEWS