झकास या बकवास: अनन्या पांडे, अनुष्का शर्मा, करीना कपूर, आलिया भट्ट और तापसी पन्नू?

ये हैं कुछ सेलेब्रिटी जिन्हें मुंबई और मुंबई के बाहर स्पॉट किया गया. कुछ के स्टाइल स्टेटमेंट ने किया हमें इंप्रेस और कुछ को देखकर लगा मानो इन्हें एक अच्छे फैशन डिज़ाइनर की ज़रूरत है.

Harshvardhan Pathak

Thu Aug 09 2018, 19:46:58 2334 views

अनन्या पांडे को बांद्रा इलाके में स्पॉट किया गया. जहां वो मीडिया के कैमरे के सामने स्माइल करती दिखाई दी. पति विराट कोहली को सपोर्ट करने इंग्लैंड गई अनुष्का शर्मा अब भारत लौट आयी हैं. करीना कपूर अपने दोस्तों के साथ स्पॉट हुई. आलिया भट्ट अपने मेंटर करण जौहर के साथ कलिना एअरपोर्ट के पास स्पॉट हुई. तापसी पन्नू अपने रुमर्ड बॉयफ्रेंड मसायस बोई  के साथ शहर के रेस्टोरेंट पर स्पॉट हुई.


तो चलिए देखते हैं किसका स्टाइल था झकास और किसका बकवास.

 

अनन्या पांडे- बकवास- शॉर्ट्स और गंजी में अनन्या पांडे का लुक बेहद ही डल था.


 

तापसी पन्नू- झकास- तापसी पन्नू की ड्रेस का कलर और स्टाइल दोनों ही शानदार था.



अनुष्का शर्मा- बकवास- लूज वाईट टॉप के साथ बैगी फिट रिप्ड जीन्स का कॉम्बिनेशन कैसे हो सकता हैं अनुष्का?


 

करीना कपूर खान- बकवास- करीना की रेस फ्लोरल शर्ट कही से भी इम्प्रेसिव नहीं थी. उनका पूरा लुक भी बकवास रहा.



आलिया भट्ट- झकास- आलिया बेहद ही प्यारी लग रही थी सिंपल वाईट चिकन शूट में.


RELATED NEWS