दिशा पटानी को बांद्रा के फेमस रेस्टोरेंट, बैसतियन के बाहर बॉयफ्रेंड टाइगर श्रॉफ के साथ देखा गया. अनन्या पांडे और प्रियंका चोपड़ा को डिज़ाइनर मनीष मल्होत्रा के घर पर देखा गया. मनीष ने करीबी दोस्तों के लिए एक गेट टूगेदर रखी थी. सैफ अली खान ने आज अपना 48वां जन्मदिन मनाया. एक्टर के परिवार वाले और दोस्त पिछली रत उनके घर पर पहुंचे. करीना कपूर और सारा अली खान भी इस पार्टी में शामिल थी. देखते हैं इनमें से किसका लुक रहा झकास और किसका रहा बकवास.
दिशा पटानी- झकास: दिशा का शॉकिंग पिंक यकीनन हमें भी शॉक कर रहा है लेकिन सही तरीके से.
अनन्या पांडे- बकवास: अनन्या का फ्लोरल ऑउटफिट इम्प्रेसिव नहीं है.
सारा अली खान- बकवास: सारा का वेलवेट न्यूड ड्रेस उनके स्टाइल से डिफरेंट है लेकिन हमें इम्प्रेस नहीं कर रहा.
करीना कपूर खान- झकास: ब्लैक हाल्टर नेक टॉप और मिलिट्री पैंट्स में करीना बेहद हॉट लग रहीं हैं.
प्रियंका चोपड़ा- झकास: प्रियंका का ब्राइट यल्लो ऑउटफिट काफी दिलचस्प है. कलर के अलावा स्टाइल भी इम्प्रेस कर रहा है.