झकास या बकवास: दिशा पटानी, अनन्या पांडे, सारा अली खान, करीना कपूर या प्रियंका चोपड़ा?

ये हैं कुछ सेलेब्रिटी जिन्हें मुंबई और मुंबई के बाहर स्पॉट किया गया. कुछ के स्टाइल स्टेटमेंट ने किया हमें इंप्रेस और कुछ को देखकर लगा मानो इन्हें एक अच्छे फैशन डिज़ाइनर की ज़रूरत है.

Neha Singh

Thu Aug 16 2018, 16:49:15 3978 views

दिशा पटानी को बांद्रा के फेमस रेस्टोरेंट, बैसतियन के बाहर बॉयफ्रेंड टाइगर श्रॉफ के साथ देखा गया. अनन्या पांडे और प्रियंका चोपड़ा को डिज़ाइनर मनीष मल्होत्रा के घर पर देखा गया. मनीष ने करीबी दोस्तों के लिए एक गेट टूगेदर रखी थी. सैफ अली खान ने आज अपना 48वां जन्मदिन मनाया. एक्टर के परिवार वाले और दोस्त पिछली रत उनके घर पर पहुंचे. करीना कपूर और सारा अली खान भी इस पार्टी में शामिल थी. देखते हैं इनमें से किसका लुक रहा झकास और किसका रहा बकवास.

दिशा पटानी- झकास: दिशा का शॉकिंग पिंक यकीनन हमें भी शॉक कर रहा है लेकिन सही तरीके से.


अनन्या पांडे- बकवास: अनन्या का फ्लोरल ऑउटफिट इम्प्रेसिव नहीं है.


सारा अली खान- बकवास: सारा का वेलवेट न्यूड ड्रेस उनके स्टाइल से डिफरेंट है लेकिन हमें इम्प्रेस नहीं कर रहा.


करीना कपूर खान- झकास: ब्लैक हाल्टर नेक टॉप और मिलिट्री पैंट्स में करीना बेहद हॉट लग रहीं हैं.


प्रियंका चोपड़ा- झकास: प्रियंका का ब्राइट यल्लो ऑउटफिट काफी दिलचस्प है. कलर के अलावा स्टाइल भी इम्प्रेस कर रहा है.


RELATED NEWS