90 के दशक में शंकर महादेवन ने ब्रेथलेस गाना गाकर सभी को हैरान कर दिया था. शंकर ने ये गाना 1 सांस में गाया था. इस गाने के कारण उन्हें घर-घर में पहचान मिल गई थी. क्योंकि वो अकेले ऐसे सिंगर है जिन्होंने एक सांस में इतना लंबा गाना गा दिया था. ऐसे में अब 20 साल बाद एक बार फिर शंकर महादेवन अपने उसी अवतार में दिखाई दे रहे हैं. उन्होंने फिर 1 सांस में पूरा गाना गाया है. जो सोशल मीडिया पर काफी पॉपुलर हो रहा है. लेकिन इस बार वो न्यू इंडिया की बात कर रहे हैं. 1 मिनट 33 सेकंड के इस ट्रेलर में उन्होंने बदलते इंडिया को आपने गाने के जरिए बयान किया है. उनके इस गाने में स्किल इंडिया, स्वच्छ भारत, नॉन स्टॉप इंडिया, स्टार्ट-अप इंडिया की बात हो रही है.
शंकर महादेवन ने अपने इस गाने को फेसबुक पर पोस्ट किया था. जिसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी उनके गाने रिट्वीट करते हुए लिखा- Lovely composition. आप भी देखिए ये खास गाना.
Lovely composition @Shankar_Live ! For many, it brings back memories of ‘Breathless.’
— Narendra Modi (@narendramodi) August 15, 2018
Like your song, 125 crore Indians are working nonstop for India’s progress! https://t.co/aMs1ZpurX4
शंकर महादेवन के इस गाने को अब तक 3 लाख के करीब लोग देख चुके हैं. इसके साथ 18 हजार के करीब इस गाने को शेयर किया जा चुका है.