गली बॉय का गाना 'अपना टाइम आएगा' हुआ रिलीज़: रणवीर सिंह की अवाज में सुनिए असली रैप को

अंदर तक झकझोर कर रख देने वाले इस गाने को गाया है खुद रणवीर सिंह ने और कम्पोज किया है डब शर्मा और डिवाइन ने. गाने के लिरिक्स काफी कैची हैं जो साफ करता है ये गाना चार्टबस्टर की लिस्ट में टॉप पर अपनी जगह बनाएगा.

Neha Singh

Mon Jan 14 2019, 12:53:54 2280 views

रणवीर सिंह की मोस्ट अवेटेड फिल्म गल्ली बॉय का ट्रेलर कुछ दिन पहले रिलीज़ किया गया था जिसे लोगों ने खूब पसंद किया. फिल्म के डायलॉग हो या फिल्म में रैप, लोगों ने सब कुछ पसंद किया. ट्रेलर में फिल्म के गाने ‘अपना टाइम आएगा’ की एक झलक दिखाई गयी थी जिसके बाद फैन्स इस पूरे गाने को देखने के लिए बेकरार हो गए थे. और अब आखिरकार फिल्म के लिए फैन्स की उत्सुकता को बढाते हुए फिल्म का पहला गाना ‘अपना टाइम आएगा’ रिलीज़ कर दिया गया है.

गाने में रणवीर सिंह रैप करते हुए नजर आ रहे हैं. गाने में उनकी जर्नी और कठिन परिश्रम को भी दिखाया गया है. गाने में कई बार एक्ट्रेस आलिया भट्ट की झलक देने को मिलती है. अंदर तक झकझोर कर रख देने वाले इस गाने को गाया है खुद रणवीर सिंह ने और कम्पोज किया है डब शर्मा और डिवाइन ने. गाने के लिरिक्स काफी कैची हैं जो साफ करता है ये गाना चार्टबस्टर की लिस्ट में टॉप पर अपनी जगह बनाएगा.

बता दें, कुछ दिन पहले फिल्म का ट्रेलर रिलीज़ हुआ था जिसमें दिखाया गया गया था कि रणवीर सिंह का किरदार रैपिंग करना चाहता है लेकिन उसके हालत ऐसे नहीं होते कि वो अपने सपने को पूरा कर सके. वो मुंबई के एक झुग्गी-बस्ती में रहता है. पिता ने डांटने और मारने पर वो ड्राईवर बन जाता है लेकिन उसका दिल रैपिंग में ही लगा रहता है. आलिया भट्ट फिल्म में रणवीर की लव इंटरेस्ट बनी हुई हैं जो अपने बॉयफ्रेंड को उसके सपने पूरे करने के लिए प्रोत्साहित करती है.

RELATED NEWS