राजीव खंडेलवाल की मां का हुआ निधन, एक्टर ने ट्विटर पर दी जानकारी

एक्टर राजीव खंडेलवाल ने आज अपने सोशल मीडिया पर एक बेहद ही बुरी खबर शेयर की. राजीव ने अपने ट्विटर अकाउंट पर बताया कि उनकी मां का परसो के दिन देहांत हो गया.

Harshvardhan Pathak

Fri May 18 2018, 21:16:44 2088 views

टीवी इंडस्ट्री से लेकर बॉलीवुड तक में अपनी पहचान बना चुके फेमस एक्टर राजीव खंडेलवाल ने आज अपने सोशल मीडिया पर एक बेहद ही बुरी खबर शेयर की. राजीव ने अपने ट्विटर अकाउंट पर बताया कि उनकी मां का परसो के दिन देहांत हो गया. दरअसल राजीव की मां विजयलक्ष्मी खंडेलवाल को कैंसर था. जिसका पिछले काफी समय इलाज किया जा रहा था. लेकिन कैंसर से लड़ते हुए उनका अब देहांत हो गया.

 

राजीव ने अपने ट्विटर अकाउंट पर इस दुखद घटना को शेयर करते हुए बताया कि ‘मेरी मां का परसो देहांत हो गया. वो पिछले काफी समय से कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से लड़ रही थी. हम इस लड़ाई में साथ थे. लेकिन वो इससे बाहर नहीं आ पायी. वो हमेशा मेरे अंदर जिंदा रहेंगी.



 


हमारी संवेदना राजीव के साथ है. भगवान उनकी मां की आत्मा को शांति दे.

RELATED NEWS