वायरल होती स्विमसूट तस्वीरों पर पहली बार बोली किश्वर मर्चंट

पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर टीवी एक्ट्रेस किश्वर मर्चंट की कई स्विमसूट तस्वीरें जमकर वायरल हो रही हैं. स्पॉटबॉय से खास बात करते हुए किश्वर ने अपनी तस्वीरों के बारे में बताया.

Harshvardhan Pathak

Sat Jul 07 2018, 17:43:14 2860 views

पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर टीवी एक्ट्रेस किश्वर मर्चंट की कई स्विमसूट तस्वीरें जमकर वायरल हो रही हैं. स्पॉटबॉय से खास बात करते हुए किश्वर ने अपनी तस्वीरों के बारे में बताया. किश्वर ने कहा- मैं मालदीव में एक फिटनेस ट्रिप पर गई थी जिसका नाम था हेल्थी चीटस. मैंने इस दौरान मैं फिटजप के लिए स्विमसूट में वीडियो भी शूट किया. इसके साथ ही किश्वर ने बताया कि वो दुबई में भी एक ट्रिप पर गई थी. दुबई टूरिज्म के बुलावे पर किश्वर वहां मौजूद थी.

किश्वर की ये दोनों ही ट्रिप एक बाद एक थी दुबई का ट्रिप जहां 18 से 25 जून तक का था वहीं मालदीव 1 से 4 जुलाई तक का. जब हमने किश्वर से उनके स्विमसूट ड्रेस के बारे में पूछा तो उन्होंने कहा कि ‘मालदीव में स्विमसूट नहीं तो क्या पहेंगे?

आपको बता दे कि सोशल मीडिया पर किश्वर की कई तस्वीरें वायरल हुई थी. आप उन तस्वीरों को यहां देख सकते हैं.
















आपको बता दे कि कुछ दिन पहले किश्वर की तस्वीर पर उनके ही पति सुयश ने ऐसा कमेंट लिखा जिसके बाद यूजर्स उन्हें ट्रोल करने लग गए थे. सुयश के इस कमेंट पर किश्वर ने तो कुछ रिप्लाई नहीं किया लेकिन उन्होंने अपनी तस्वीरें पोस्ट करनी बंद नहीं की.किश्वर ने अपने बॉयफ्रेंड और मशहूर टीवी एक्टर सुयाश राय से शादी की है. सुयाश और किश्वर ने एक-दूसरे को करीब साल तक डेट किया था और इसके बाद दोनों ने १६ दिसंबर 2016 को शादी कर ली.

RELATED NEWS