अल्ट बालाजी की नई वेब सीरिज X.X.X से ऋत्विक धंजानी और कायरा दत्त ने शेयर किया बेहद ही बोल्ड वीडियो

केन घोष द्वारा निर्देशित इस वेब श्रृंखला में शांतनु महेश्वरी, ऋत्विक धंजानी, कायरा दत्त, अंकित गेरा, अपर्णा शर्मा और अपर्णा बाजपेई जैसे कलाकार नजर आएंगे

Harshvardhan Pathak

Mon Sep 24 2018, 16:30:01 8171 views

कुछ दिन पहले ही अल्ट बालाजी के नए वेब सीरिज 'XXX अनसेंसर्डका ट्रेलर रिलीज किया गया. जिसमें ऋत्विक धनजनी, शांतनु महेश्वरी और अंकित गेरा का बिलकुल अलग अवतार नजर आ रहा हैं. अपने नाम की तरह ही इसका कंटेंट भी काफी बोल्ड नजर आ रहा है. ऐसे में अब इस वेब सीरिज से ऋत्विक धंजानी और कायरा दत्त ने कुछ बेहद बोल्ड सीन्स की झलक वाला एक वीडियो शेयर किया हैं. आपको बता दे कि इस वेब सीरिज में 5 एपिसोड में 5 लोगों की सेक्स लाइफ और फैंटसी को दिखाया जाएगा.

वेब सीरिज के ट्रेलर में कहानियों की कुछ झलक को दिखा के लोगों में दिलचस्पी बढ़ाने की कोशिश की गई थी. लेकिन अब ऋत्विक धंजानी और कायरा दत्त ने जो वीडियो शेयर किया वो हद से ज्यादा बोल्ड है. इस बोल्ड वीडियो को आप यहां देख सकते हैं.


केन घोष द्वारा निर्देशित इस वेब श्रृंखला में शांतनु महेश्वरी, ऋत्विक धंजानी, कायरा दत्त, अंकित गेरा, अपर्णा शर्मा, अपर्णा बाजपेई, आधार मलिक, फ्लोरा सैनी, पर्यान्का तलोकदार, वंदना खट्टर, मेहेरज़न माज़दा और स्नेहा अरुण जैसे दमदार कलाकार नज़र आएंगे. खबर है कि शो के बोल्ड कंटेंट को देखते हुए एकता कपूर ने इसके क्रेडिट में अपना नाम नहीं दिया हैं.   वेब श्रृंखला 27 सितंबर से अल्ट बालाजी ओरिजिनल पर देखा जा सकता है.

RELATED NEWS