Bigg Boss 12 Contestant Anup Jalota: उम्र, पत्नी, गाने, बायोग्राफी- जानिए भजन सम्राट के बारे में दिलचस्प बातें

65 वर्ष के अनूप जलोटा बिग बॉस 12 में अपनी 28 वर्षीय गर्लफ्रेंड जसलीन मथारू के साथ गए हैं. अनूप जलोटा की इसके पहले 3 बार शादी हो चुकी है. जानिए उनके बारे में ऐसी ही दिलचस्प बातें

Neha Singh

Tue Sep 18 2018, 11:06:07 1847 views

बिग बॉस 12 के सेलेब्रिटी कंटेस्टेंट अनूप जलोटा का नाम ना केवल म्यूजिक वर्ल्ड में फेमस है बल्कि पूरी इंडस्ट्री और हर पीढ़ी के लोग उन्हें जानते हैं. उनके भजन से लेकर उनके गजल तक, जब कुछ दुनियाभर में खूब फेमस है. उनके लाइव शोज देखने के लिए फैन्स बेताब रहते हैं. उन्हें फेमस होने के लिए बिग बॉस या किसी और शो की ज़रूरत नहीं है हां लेकिन इस शो में जानेसे उनकी लोकप्रियता और भी बढ़ जाएगी साथ ही लोगों को ये जानने का मौका मिलेगा कि वो असल में कैसे हैं. 16 सितंबर को अनूप जलोटा अपनी गर्लफ्रेंड जसलीन मथारू के साथ बिग बॉस के घर में गए. रिपोर्ट्स के मुताबिक दोनों लंबे समय से एक दूसरे को डेट कर रहे हैं लेकिन अब जाकर दोनों ने अपने रिश्ते का खुलासा नेशनल टीवी पर किया है.

ऐसे मिली लोकप्रियता: अनूप जलोटा ने इंडस्ट्री को कई साल दिए है और कई बेहतरीन गाने फैन्स को भेंट किये है. इतने सालों में उन्हें प्यार से लोग भजन सम्राट कहते हैं. उन्होंने बॉलीवुड म्यूजिक में बहुत कम इंटरेस्ट दिखाया लेकिन उनकी CD और कैसेट लोगों में काफी पॉपुलर है. उनके भजन जैसे कि मैया मोरी मैं नहीं माखन खायो, ऐसी लागी लगन, जग में सुंदर है दो नाम, चदरिया झीनी रे झीनी बेहद लोकप्रिय हैं. 2012 में अनूप को पद्मश्री से सम्मानित किया गया था.

पर्सनल लाइफ: अनूप जलोटा का जन्म नैनीताल, उत्तराखंड में हुआ था. उनकी उम्र 65 वर्ष है. उनके पिता पुर्शोत्तन दास जलोटा भी जानेमाने भजन सिंगर थे. अनूप जलोटा ने पहली शादी परिवार वालों के खिलाफ जाकर गुजरात लड़की सोनाली शेठ से की थी जो उनकी शिष्य थी. दूसरी शादी उन्होंने बिना भाटिया से की लेकिन वो भी ज्यादा समय नहीं चल पायी. अनूप की तीसरी शादी मेधा गुजराल से हुई. मेधा, डायरेक्टर शेकर कपूर की पहली पत्नी थी जिसके साथ उनका तलाक हो गया था. मेधा से अनूप को एक बेटा है आर्यमन. किडनी फेल होने की वजह से 2014 में मेधा की मृत्य हो गयी थी.

उम्मीद: बिग बॉस 12 में फैन्स को अनूप जलोटा का रोमांटिक साइड देखने को मिलेगा क्योंकि शो में सारे समय जसलीन के साथ ही होंगे और कैमरों की नज़र उन पर बनी रहेगी.

RELATED NEWS