बिग बॉस में बेस्ट फ्रेंड्स रह चुकी सपना चौधरी और हिना खान ने अपने डांस से लगाई स्टेज पर आग

बिग बॉस के दौरान दोनों ने साथ मिलकर हर सुबह खूब डांस किया और अब हिना खान और सपना चौधरी के डांस वीडियोज सामने आए हैं जिसमें दोनों जमकर ठुमका लगाती हुई नज़र आ रहीं हैं

Neha Singh

Tue May 29 2018, 15:57:56 1747 views

बिग बॉस 11 के दौरान हिना खान और सपना चौधरी के बीच अच्छी दोस्ती देखि गयी. शो के बाद दोनों ही अपनी ज़िन्दगी में व्यस्त हो गए और दोनों शायद ही कभी साथ में नज़र आई. बिग बॉस के दौरान दोनों ने साथ मिलकर हर सुबह खूब डांस किया लेकिन अब इन्हें एक साथ देखना मुश्किल ही लग रहा है. खैर, हिना खान और सपना चौधरी के डांस वीडियोज सामने आए हैं जिसमें दोनों जमकर ठुमका लगाती हुई नज़र आ रहीं हैं.

अगर आप सोच रहे हैं कि दोनों ने साथ में कहीं परफॉर्म किया तो आप गलत हैं. दोनों ने परफॉर्म तो किया लेकिन देश के अलग-अलग शहर में. हिना ने बंगलौर में एक इवेंट में परफॉर्म किया. उनका डांस वीडियो इंटरनेट पर खूब पसंद किया जा रहा है. हिना ने तेरे रश्के कमर, तू चीज़ बड़ी है मस्त मस्त और पल्लो लटके जैसे गानों पर ठुमके लगाए. देखिए वीडियोज:

इसी दौरान सपना चौधरी ने अपने लटके-झटके रांची में दिखाए. सपना के वीडियो भी इंटरनेट पर वायरल हो रहे हैं जिसमें वो अपने हिट आइटम नंबर तेरी अंखा का यो काजल पर झूमती हुई दिखाई दे रहीं हैं.

RELATED NEWS