मिलिए ‘नागिन 3’ के नाग राज रजत टोकस से, ऐसा हैंडसम नाग शायद ही आपने पहले कभी देखा होगा

नागिन 1 का इच्छा धारी नेवला रजत टोकस नागिन 3 में वापस लौट आया है लेकिन इस बार नाग राज बन कर... रजत ने इस शो के लिए खुद को काफी बदल लिया है

Neha Singh

Wed Apr 18 2018, 11:41:23 20281 views

एकता कपूर के टीवी शो नागिन और नागिन 2 काफी पॉपुलर रहा. इस शो के सभी एक्टर्स को अच्छी लोकप्रियता मिली. नागिन का पहले हिस्से में इच्छा धारी नागिन के साथ-साथ इच्छा धारी नेवला और इच्छा धारी मधुमक्खी भी देखने मिली. नागिन 1 का इच्छा धारी नेवला रजत टोकस नागिन 3 में वापस लौट आया है लेकिन इस बार नाग राज बन कर.

रजत ने इस शो के लिए खुद को काफी बदल लिया है. अक्सर बड़े बालों में नज़र आने वाले रजत इसमें बेहद छोटे बालों में दिखाई दे रहे हैं. वो शो में मेन लीड होंगे. उनके एक फैन क्लब ने शो से उनका लुक सोशल मीडिया पर लीक कर दिया है. रजत का ये लुक देख आप शॉक रह जाएंगे.

रजत को आखिरी बार स्टार प्लस के शो चन्द्र नंदिनी में देखा गया था जो नवंबर 2017 में ऑफ़ एयर हुआ. रजत नागिन 3 से छोटे पर्दे पर वापसी करने के लिए तैयार हैं.

वैसे ये पहली बार नहीं है जब रजत एकता कपूर के साथ काम कर रहे हैं. वो उनके शो जोधा अखबार से पहले भी लोगों को इम्प्रेस कर चुके हैं.

बता दें, मौनी रॉय जो नागिन और नागिन 2 का हिस्सा रह चुकी हैं वो ‘नागिन 3’ का हिस्सा नहीं रहेंगी लेकिन वो इस शो को पूरी तरह से सपोर्ट कर रहीं हैं. इस शो की नागिन करिश्मा तन्ना ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें मौनीकरिश्मा और नागिन 3 की पूरी टीम को शुभकामनाएं देती हुई नज़र आ रहीं हैं.

करिश्मा ने वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए लिखा कि वो दिल से एकता कपूर का शुक्रियाअदा करना चाहती हैं क्योंकि उन्होंने उनपर भरोसा कर नागिन में मौनी की जगह दी. करिश्मा ने पोस्ट में आगे लिखा है कि मौनी ने अपने फैन्स और उनपर एक छाप छोड़ी है और वो उन्हें रिप्लेस करने के बारे में सोच भी नहीं सकती. ये नया सीजन है और वो उम्मीद करती हैं कि वो शो के साथ वही न्याय कर सके जो मौनी ने किया था.

करिश्मा ने आगे मौनी को धन्यवाद करते हुए लिखा कि वो उनकी शुक्रगुजार हैं जो उन्होंने उन्हें इस नए सफ़र के लिए प्रोत्साहित किया.

RELATED NEWS