कुछ समय पहले एक्ट्रेस शहनाज़ रिजवान जो शो में मिसेज भल्ला का किरदार निभाती हैं उन्होंने घोषणा की कि वो शो छोड़ रहीं हैं. खबरों के मुताबिक, शहनाज ने बताया कि वो व्यक्तिगत कारणों से शो को अलविदा कह रही हैं. वो अब लंदन मे रहेंगी, क्योंकि उनकी फैमिली वहीं पर ही रहती है. परिवार के साथ समय बिताने के लिए उन्होंने यह फैसला लिया है. 5 साल तक इस शो में काम करने के बाद अब शहनाज शो से अलविदा ले रहीं हैं.
और अब स्पॉटबॉय.कॉम को पता चला है कि शहनाज की जगह पर शो में एक्ट्रेस उषा राणा को कास्ट किया. हमने उनसे कुछ ख़ास बातचीत की.इस बारे में बात करते हुए उषा ने हमने ख़ास कहा, “मैं ये है मोहब्बतें का हिस्सा बंटे हुए बहुत खुश हूं. आज सेट पर मेरा पहला दिन है और मुझे ये बहुत अच्छा लग रहा है”.
जब पुछा गया कि शहनाज की जगह पर काम करने पर कैसा लग रहा है तो उषा ने कहा, “मैं शहनाज़ के किरदार को निभाने वाली हूं लेकिन मैं इसमें अपने अंदाज़ डालूंगी. मैं कोशिश करूंगी कि मैं वो कॉपी ना करूं जो वो कर रहीं थी. असल ज़िन्दगी में पंजाबी होने की वजह से मुझे मिसेज भल्ला का किरदार निभाने में मदद मिलेगी”.
उषा राणा
उषा राणा
हमने आपको बताया था कि स्टार प्लस के शो ये हैं मोहब्बतें में एक बार फिर से बड़ा ट्विस्ट आने वाला है. क्योंकि एक बार फिर बुराई से लड़ने के लिए इशिता ने अपनी कमर कस ली है. खबर है कि शो में आदित्य भल्ला के किरदार को खत्म किया जाना है. ऐसे में इस किरदार बेहद ही नाटकीय अंदाज में ले जाने का फैसला मेकर्स ने किया है. दरअसल रोशनी के प्यार में आदित्य साइको लवर बनने जा रहा है और वो हर हाल में अपनी पहली पत्नी रोशनी को पाना चाहता है. लेकिन जब उसे पता चलता है कि रोशनी की दूसरी शादी होने जा रही है तो उसके मुंह पर एसिड फेकने की तैयारी करता है लेकिन इशिता आदित्य के इरादे को नाकाम करने के लिए बंदूक उठा लेती है और उनके हाथों आदित्य की मौत हो जाती है.