कुछ दिनों पहले ही नव्या शो
से घर-घर में फेमस हुई अभिनेत्री सौम्या सेठ ने शो के 8 साल पूरे होने पर अपने इंस्टाग्राम
पर एक पोस्ट किया, जिसमें उन्होंने यह हिंट दी कि उनकी शादी में सबकुछ सही नही चल
रहा है और वह घरेलु हिंसा का शिकार हो रही है. यह अभिनेत्री फ़िलहाल यूएस में रह रही
है और इस अभिनेत्री का एक बेटा भी है. सौम्या के इस पोस्ट ने फैंस को चिंता में
डाल दिया और उनका कमेंट बॉक्स फैंस के मैसेज से भर गया.
अब हाल ही में सौम्या ने
अपने इंस्टाग्राम पर एक और पोस्ट करते हुए फैंस को यह जानकारी दी है कि वह
सुरक्षित हैं और जल्द ही यूएस से वापस लौट रही है. लेकिन इस कैप्शन के साथ इस
अभिनेत्री ने एक तस्वीर भी शेयर की. जिसमें वह अपने फैंस को किसी के बारे में जानने
और किसी की पृष्ठभूमि कैसी है, व्यक्ति किसी आपराधिक विवरण में शामिल है या नही ये सब सच जानने के लिए इस वेबसाइट का प्रयोग
करने के लिए कह रही हैं. इस अभिनेत्री ने यह भी बताया कि ये व्यक्ति के बारे में
पूरी जानकारी देगा. सौम्या ने यह भी कहा कि काश इंडिया छोड़ने से पहले उन्हें इसके
बारे में पता होता. उन्होंने यह कहते हुए हिंट भी दी कि काश उन्हें उनके हसबैंड की
बेईमानी की जानकारी होती, क्योंकि उन्होंने उसपर आंख बंद करके भरोसा किया.
यह पोस्ट शेयर करते हुए
सौम्या ने लिखा, “आपके सपोर्ट के लिए धन्यवाद. आप लोगो ने मुझे हमेशा अपना प्यार
दिया है. मैं शायद आप लोगो से दूर हूं और आपके मैसेज के रिप्लाई नही दे पा रही
हूं, लेकिन मैं आप लोगो के प्यार के लिए आभारी हूं. मैं वादा करती हूं कि मैं स्ट्रांग
रहूंगी. मैं वापिस आऊंगी. मैं चाहूंगी कि सब सुरक्षित रहे. इसलिए मैं आपको ऐसे
संसाधन के बारे में बताना चाहती हूं जिससे आप किसी पर विश्वास करने से पहले उसके
बारे में जान ले. जब मैं सुरक्षित घर में थी तब मुझे इन वेबसाइट के बारे में पता
चला, जो किसी और देश में रहने वाले लोगो ने पास्ट में अगर कुछ क्राइम किया है तो आपको
इसकी जानकारी मिल सकती है. ऐसी ही एक वेबसाइट है findpeoplesearch.com. जिससे
मुझे यह पता चला कि मैं किस तरह के लोगो से डील कर रही हूं. यह सस्ता है
100% योग्य है. जब मैंने इंडिया छोड़ा काश उससे पहले मुझे इस बारे में जानकारी
होती. विश्वास करो लेकिन पहले उसके बारे में जान लो.”
सौम्या सेठ के टेलीविज़न करियर की बात करें तो इस अभिनेत्री ने कई शोज़ किए. जिसमें
दिल की नज़र से देखो, ये है आशिकी, चक्रवर्ती अशोक सम्राट और जैसे कई शोज़ किए,
लेकिन इस अभिनेत्री को जो असल पहचान मिली वो 4 अप्रैल 2011 में आए शो ‘नव्या से
मिली. जिसमें उनके साथ शाहीर शेख नजर आए थे. हम आपको बता दे कि सौम्या सेठ अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड अरुण कपूर के साथ 2017 में यूएस में शादी के बंधन में बंधी थी.
ImageSources: instagram/somyaseth /
Starsunfolded