पिछले महीने जून में बॉलीवुड एक्टर अरमान कोहली खूब चर्चा में बने रहे. उन्होंने अपनी गर्लफ्रेंड नीरू रंधावा को बुरी तरह से मारापीटा था. मारपीट के बाद नीरू हॉस्पिटल में थी और अरमान फरार थे. पुलिस ने उन्हें लोनावाला में धर धबोचा था. बाद में नीरू ने अपना केस वापस ले लिया और अपनी ज़िन्दगी में आगे बढ़ गयी. नीरू जब अरमान के साथ प्यार में थी तब उन्होंने उनके नाम का टैटू बनवाया था लेकिन अब आखिरकार उन्होंने अरमान से जुडी इस आखिरी याद को भी मिटा दिया है. जी हां, नीरू ने अरमान के नाम के टैटू हटा दिया है.
नीरू ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक विडियो पोस्ट किया और अपने फॉलोवर्स को इसकी जानकारी दी. देखिये वीडियो:
अरमान कोहली से ब्रेक अप के बाद नीरू ने स्पॉटबॉय.कॉम से बात की थी और बताया था, “मैंने मामले को ख़त्म 5 वजह से किया:
1. मेरी मांग के मुताबिक मुझे उनसे माफीनामा मिला.
2. अरमान मेरे उस वेतन की भरपाई करेंगे जिसका नुक्सान मुझे काम को त्याग करके हुआ जब मैं उनके साथ 3 साल तक रिश्ते में थी.
3. अगर अरमान मुझे शारीरिक या मानसिक तौर पर परेशान करेंगे जैसा कि उन्होंने पहले किया था वो बिना जांच के सीधा जेल जाएंगे. जैसा कि कोर्ट ने आज कहा.
4. मैं अपना ज्यादातर वक़्त लंदन में बिताउंगी. केस के साथ जुड़े रहने पर मुझे बार-बार ट्रावेल करना पड़ता.
5. अरमान के माता पिता बहुत बूढ़े हैं और उनकी ज़िन्दगी ऐसा करने से दुखी हो जाती.
नीरू ने आगे कहा, “मुझे लगता है इस केस का नतीजा उन महिलाओं के लिए एक उदाहरण होना चाहिए जो अपमानजनक रिश्ते में हैं. उन्हें अपनी आवाज उठानी चाहिए और ये नहीं सोचना चाहिए कि लोग क्या कहेंगे”.