स्पॉटबॉय.कॉम ने सबसे पहले आपको खतरों के खिलाड़ी के नए सीजन के कंटेस्टेंट की लिस्ट बताई थी. हमारी खबर हमेशा की तरह सच साबित हुई. खतरों के खिलाड़ी 9 के कई कंटेस्टेंट शो के लिए अर्जेंटीना पहुंच चुके हैं और चैलेंज लेने के पहले वहां पर चिल कर रहे हैं.
हम आपके लिए इन कंटेस्टेंट की वो तस्वीरें लेकर सामने आये हैं जिसमें वो लोग अर्जेंटीना में एन्जॉय करते हुए नज़र आ रहे हैं. देखिये जैस्मिन भसीन और विकास गुप्ता की प्यारी तस्वीर.
कैमरे के सामने मस्ती करते हुए.
जैस्मिन भसीन, हर्ष लिम्बाचिया और भारती सिंह सड़कों पर चिल करते हुए.
ग्रुप सेल्फी का टाइम.
लगता है जैस्मिन किसी खयाल में खोई हुई हैं.
बता दें, खतरों के खिलाड़ी 9 को भी रोहित शेट्टी ही होस्ट करेंगे. पिछले सीजन में हिना खान को हराकर शांतनु माहेश्वरी ने जीत हासिल की थी. देखना होगा इस साल कौन विनर बनता है.