एक-दूसरे के हुए सुमित व्यास और एकता कौल, कश्मीर में की शादी

लवबर्ड सुमित व्यास और एकता कौल अब हमेशा-हमेशा के लिए एक दूसरे के हो गए हैं. दोनों ने पूरे रीति-रिवाज के साथ अपने परिवार और दोस्तों के सामने शादी कर ली.

Harshvardhan Pathak

Sun Sep 16 2018, 11:23:31 2388 views

लवबर्ड सुमित व्यास और एकता कौल अब हमेशा-हमेशा के लिए एक दूसरे के हो गए हैं. दोनों ने पूरे रीति-रिवाज के साथ अपने परिवार और दोस्तों के सामने शादी कर ली. शादी के बाद दोनों की पहली तस्वीर भी सामने आ चुकी हैं. जहां एकता मरून कलर के लहंगा और मरून के कलर के दुप्पटे के साथ पीच कलर का दुप्पटे को भी पहन रखा था. इस ड्रेस में वो बेहद ही खूबसूरत दुल्हन के अवतार में दिखाई दे रही थी वहीं सुमीत भी दुल्हे के ड्रेस में काफी जंच रहे थे. उन्होंने क्रीम कलर की शेरवानी पहन रखी थी.

3 दिनों के इस फंक्शन की शुरुआत पूजा से हुई जिसके बाद मेहंदी और संगीत सेरेमनी का कार्यक्रम हुआ. जिसके बाद कल हल्दी का प्रोग्राम हुआ. आपको बता दे कि फरवरी के महीने में दोनों ने चुपके से सगाई कर ली थी. जबकि फिल्म वीरे दी वेडिंग की रिलीज के बाद दोनों ने अपने प्यार को इजहार कर दिया.

सुमीत ने एकता कौल से अपने प्यार का इजहार सोशल मीडिया के जरिए की. बता दें, ये सुमत व्यास की दूसरी शादी है. एक्टर ने इसके पहले एक्ट्रेस शिवन तंक्सले से शादी की थी. दोनों 7 साल तक साथ रहे जिसके बाद दोनों ने अलग होने का फैसला कर लिया. दूसरी तरफ एकता की भी सगाई रब से सोना इश्क को स्टार कनन मल्होत्रा से हुई थी लेकिन ये सगाई शादी तक नहीं पहुंच पायी.

RELATED NEWS