वीडियो: देखिए सनी लियोनी के आइटम सॉग पर मोनालीसा का सबसे हॉट डांस

फिल्म ‘भूमी’ में सनी लियोनी के आइटम नंबर ट्रिपी ट्रिपी ने काफी खबरें बटोरी थी. लेकिन अब इसी गाने पर भोजपुरी एक्ट्रेस मोनालीसा भी अपनी अदाओं के जलवे बिखेर रही हैं.

Neeki Singh and Harshvardhan Pathak

Thu Apr 26 2018, 17:27:28 2362 views

बिग बॉस 10 से लोगों के बीच पहचान बनाने वाली भोजपुरी एक्ट्रेस मोनालीसा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. मोनालीसा बिंदास होकर अपनी बोल्ड फोटोज शेयर भी करती हैं. मोनालीसा के इसी बोल्ड अंदाज के कारण उनकी काफी तारीफ भी होती है. लेकिन अब मोनालीसा ने कुछ ऐसा किया है जिसके कारण उनके बारे में काफी बातें हो रही हैं.

दरअसल फिल्म ‘भूमी’ में सनी लियोनी के आइटम नंबर ट्रिपी ट्रिपी ने काफी खबरें बटोरी थी. लेकिन अब इसी गाने पर भोजपुरी एक्ट्रेस मोनालीसा भी अपनी अदाओं के जलवे बिखेर रही हैं. दरअसल पटना में हुए एक इवेंट में मोनालीसा का दम देखते बन रहा था. आप भी देखिए सनी के गाने पर मोनालीसा का जलवा.

वैसे मोना ने शादी के बाद अपना काफी वजन घटाया है. मोना के मुताबिक इस शेप में आने के लिए उनके पति का काफी योगदान है. उनके कहने पर ही मोना खुद पर ध्यान दिया और अपना वजन कम किया. आपको बता दे कि मोनालीसा अपनी नई वेब सीरिज को लेकर काफी सुर्ख़ियों में हैं. 6 देवरों की भाभी बनी मोनालीसा झुमा बेदी के किरदार में दिखाई दे रही हैं. 

RELATED NEWS