क्या आप जानना चाहते हैं कि अपनी शादी के लिए रुबीना दिलैक ने कौनसे रंग का लहंगा चुना है?

टीवी एक्ट्रेस रुबीना दिलैक के लिए आज बड़ा दिन है. आज ये हसीना हमेशा के लिए अभिनव शुक्ला की हो जाएगी. दोनों कुछ ही घंटों में शादी के बंधन में बंद जाएंगे.

Vickey Lalwani and Neha Singh

Thu Jun 21 2018, 14:11:40 2757 views

टीवी एक्ट्रेस रुबीना दिलैक के लिए आज बड़ा दिन है. आज ये हसीना हमेशा के लिए अभिनव शुक्ला की हो जाएगी. दोनों कुछ ही घंटों में शादी के बंधन में बंद जाएंगे. इससे पहले रुबीना इस खूबसूरत सफ़र की शुरुआत करें स्पॉटबॉय.कॉम ने उनसे बात की और पुछा कि उनके शादी के लहंगे का रंग कौनसा है तो एक्ट्रेस ने जवाब दिया, “ये पेस्टल है लेकिन पिंक नहीं है”.

तो अब हमें पता है कि रुबीना ट्रेडिशनल लाल रंग का जोड़ा ना पहनते हुए अपने ख़ास दिन पर पेस्टल रंग को फ्लौंट करेंगी. आपको याद होगा कि अनुष्का शर्मा ने भी अपनी शादी पर पेस्टल रंग का लहंगा पहना था जिसे डिजाईन किया था सब्यसाची ने. रुबीना और अभिनव के शादी का न्योता भी विरुश्का के इनवाईट से प्रेरित था. तो क्या रुबीना का ब्राइडल लुक भी अनुष्का जैसा ही होगा? ये जानने के लिए हमें बस थोडा सा इंतज़ार करना होगा.

रुबीना और अभिनव

कुछ देर पहले हमने रुबीना और अभिनव के रिंग सेरेमनी की तस्वीरें आपको दिखाई थी. इनके करीबी फ्रेंड्स जैसे कि टीना-हुसैन, सृष्टी रोड़े, शरदकीर्ति और करण वी ग्रोवर, रुबीना और अभिनव के इस ख़ास दिन पर मौजूद थे.

कल हमने आपको रुबीना के मेहंदी की तस्वीर दिखाई थी. दरअसल शादी से पहले रुबीना अपनी मां के साथ नजर आ रही हैं. जिसमे उनकी मेहंदी साफ-साफ दिखाई दे रही हैं. रुबीना और अभिनव की इस शादी से जुड़ी तमाम उपडेट हम आपको लगातार बताते आ रहे हैं. आज कुछ ही देर में बारात वुडविल्ले पैलेस शिमला में पहुंच जाएगी.

RELATED NEWS