XXX Uncensored Trailer: बेहद ही बोल्ड सीन्स से भरा हुआ है अल्ट बालाजी का नया वेब सीरिज, यहां देखें

अल्ट बालाजी के नए वेब सीरिज 'XXX अनसेंसर्ड' का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है. जैसा की इस वेब सीरिज का नाम है वैसा ही इसका ट्रेलर भी हैं.

Harshvardhan Pathak

Thu Sep 20 2018, 17:01:20 8656 views

अल्ट बालाजी के नए वेब सीरिज 'XXX अनसेंसर्ड' का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है. इस वेब सीरिज का इंतजार काफी समय से किया जा रहा था. सो ऐसे में जैसे ही इसका ट्रेलर रिलीज हुआ वो काफी वायरल हो गया. जैसा की इसका नाम है वैसा ही इसका ट्रेलर भी है. इसमें काफी बोल्ड और इंटिमेट सीन्स की भरमार है. जिसमें ऋत्विक धनजनी, शांतनु महेश्वरी और अंकित गेरा का बिलकुल अलग अवतार नजर आ रहा हैं.

5 एपिसोड में 5 लोगों की सेक्स लाइफ और फैंटसी को दिखाया जाएगा. वेब सीरिज के इस ट्रेलर में इन सभी कहानियों की झलक दिखलाई गई हैं. जब से इसका ट्रेलर सामने आया इसे अब तक एक लाख से उपर लोगों ने देख लिया हैं. सबसे पहले आप भी देखिए वेब सीरिज का ये बोल्ड ट्रेलर.

इस वेब सीरिज को डायरेक्ट किया है मशहूर डायरेक्टर केन घोष ने. खबर है कि शो के बोल्ड कंटेंट को देखते हुए एकता कपूर ने इसके क्रेडिट में अपना नाम नहीं दिया हैं.  

XXX अनसेंसर्ड' 27 सितंबर को रिलीज होने वाली हैं. इस वेब सीरीज में शांतनु महेशवरीअंकित गेरारित्विक धंजनानीक्यारा दत्तअपर्णा शर्मा सहित कई कलाकार नजर आएंगे. 

RELATED NEWS