कहने को हमसफर हैं: रोनित रॉय, मोना सिंह और गुरदीप कोहली ने किया तीसरे सीजन का खुलासा

कहने को हमसफर हैं के रोनित रॉय, मोना सिंह और गुरदीप कोहली के बीच लव ट्राएंगल ऑडियंस का दिल जीतने में फिर कामयाब हो चुका है. हाल ही में हमने शो के स्टार्स से मुलाकात की और शो से जुड़ी कई दिलचस्प बातें की

Neha Singh

Thu Feb 28 2019, 10:14:11 1083 views

पॉपुलर वेब सीरीज कहने को हमसफर है का दूसरा सीजन भी लोगों को खूब पसंद आ रहा है. रोनित रॉय, मोना सिंह और गुरदीप कोहली के बीच लव ट्राएंगल ऑडियंस का दिल जीतने में फिर कामयाब हो चुका है. हाल ही में हमने शो के स्टार्स से मुलाकात की और शो से जुड़ी कई दिलचस्प बातें की. कास्ट ने भी दिल खोलकर बातें की.

कुछ ऐसी रही रही हमारी बातचीत

वेब सीरीज और टीवी शो में काम करने में क्या फर्क है?

मोना सिंह: एक वेब सीरीज सालों तक नहीं चलती. ये 3 महीने का काम होता है जिसकी स्क्रिप्ट बनी हुई होती है. आपको रिलैक्स करने और तैयार होने के लिए वक़्त मिलता है. शूटिंग शुरू होने के पहले आप वर्कशॉप और रिहर्सल करते हैं. अगर आप क्वालिटी की बात करें तो ये टीवी शो से ज्यादा वेब सीरीज में है.

आप को कब पता चला की कहने को हमसफर हैं का सीक्वल बनने वाला है?

रोनित रॉय: जब पहला सीजन रिलीज़ हुआ तो वो कामयाब रहा. जब हम पहले सीजन के दौरान डिस्कस कर रहे तो ये क्लियर था दूसरा और तीसरा सीजन भी होगा. जैसे कि हम अभी दूसरे सीजन में हैं लेकिन तीसरे सीजन की लिए फीलिंग अभी से आ गयी है. जब भी हम अपनी बॉस एकता कपूर से बात करते हैं तो हमें ऐसा महसोस होता है कि हां ये होने वाला है.

देखिये पूरा इंटरव्यू इस वीडियो में:

चलिए, पहला और दूसरा सीजन लोगों को खूब पसंद आया. तीनो स्टार्स और डायरेक्टर ने कमाल का काम किया है. उम्मीद करते हैं शो के और भी सीजन आये और ऑडियंस का इसी तरह मनोरंजन हो.

निक्की सिंह की Exclusive रिपोर्ट

RELATED NEWS