फिल्म फन्ने खां रिलीज के बाद देखिए अनिल कपूर का खास इंटरव्यू
ऐश्वर्या राय और अनिल कपूर की फिल्म फन्ने खां आज थियेटर में रिलीज हो चुकी हैं. ऐसे में स्पॉटबॉय से खास इंटरव्यू में अनिल कपूर ने फिल्म फन्ने खां से लेकर सोनम कपूर के करियर तक पर बात की.

ऐश्वर्या राय और अनिल
कपूर की फिल्म फन्ने खां आज थियेटर में रिलीज हो चुकी हैं. ऐसे में हमने फिल्म के
लीड एक्टर अनिल कपूर से उनके जुहू वाले घर पर जाकर बात की. जहां उन्होंने फिल्म
फन्ने खां से लेकर सोनम कपूर के बारे में बात की. दरअसल फिल्म सांवरियां के बाद से
लेकर अब तक में सोनम ने बतौर एक्ट्रेस खुद को काफी निखारा है.
अपने इस इंटरव्यू में
अनिल कपूर ने अपने खुद के संघर्ष के बारे में बात की है. जहां इंडस्ट्री में लोग
उन्हें क्या क्या कहते थे, जैसे ‘आंखें छोटी हैं’, ‘बाल बड़े हैं’...
फिल्म फन्ने खां बाप और
बेटी की कहानी है. जिसमे बॉडी शेमिंग जैसे मुद्दे को भी आधार बनाया गया है. फिल्म में
अनिल कपूर एक पिता के रोल में हैं जो खुद तो सिंगर नहीं बन पाता लेकिन अपनी बेटी
के सपने को किसी भी हाल में पूरा करना चाहता है.
इसके अलावा अनिल कपूर ने श्रीदेवी पर भी बात की. उन्होंने बताया की उनकी पत्नी सुनीता और श्री एक दूसरे के बेहद करीबी थे. इस पूरे इंटरव्यू में अनिल कपूर ने दिल खोलकर बातें की.