2.0 Box Office Collection Day 1: रजनीकांत और अक्षय कुमार की फिल्म ने पहले दिन दुनियाभर में की छप्पर फाड़ कमाई
रजनीकांत और अक्षय कुमार की फिल्म 2.0 का इंतजार फैंस बेसब्री से कर रहे थे. ऐसे में अब फिल्म की कमाई के पहले दिन का आंकड़ा सामने आ चुका है. जानिए दुनियाभर में फिल्म ने कमाए कितने करोड़

बॉक्स ऑफिस पर रजनीकांत और अक्षय कुमार की फिल्म '2.0' रिलीज हो चुकी हैं. कल ये
फिल्म पूरे देश में 3 भाषाओं में रिलीज हुई. फिल्म को लेकर लोगों के बीच इस
उत्सुकता को देखते हुए कयास लगाए जा रहे थे कि ये फिल्म कमाई के बॉक्स ऑफिस पर कमाई
के नए रिकॉर्ड बनाएगी. ऐसे में इस फिल्म के हिंदी वर्जन के पहले दिन की कमाई का
आंकड़ा सामने आ चुका है. ट्रेड एनालिस्ट रमेश बाला ने बताया कि '2.0' के हिंदी वर्जन ने पहले दिन 20.25 करोड़ की कमाई कर ली है. जो अपने
आप में एक बड़ी ओपनिंग के तौर पर मानी जा रही है.
आपको बता दे कि रजनीकांत और अक्षय कुमार की इस फिल्म को मिक्स रिव्यू मिले हैं. फिल्म के स्पेशल इफ़ेक्ट और टेक्नोलॉजी पर काफी पैसा खर्च किया गया है. इस फिल्म का बजट 500 करोड़ के उपर का बताया जा रहा है. ऐसे में इस फिल्म की कमाई पर सभी नजरे टिकी रहना बेहद जरूरी हैं.
#2Point0 Hindi All-India Day 1:
— Ramesh Bala (@rameshlaus) November 30, 2018
Nett : ₹ 20.25 Crs
Gross : ₹ 29 Crs (Gross/Nett is higher than usual, due to 3D Version)
रमेश बाला ने '2.0' के हिंदी वर्जन के साथ वर्ल्ड वाइड कलेक्शन को भी सामने लाया. उनके इस ट्वीट के मुताबिक फिल्म का ग्रॉस कलेक्शन 100 करोड़ से ज्यादा का हुआ है.
#2Point0 has grossed more than ₹ 100 Crs at the WW Box Office on Day 1..#Superstar @rajinikanth and @akshaykumar 's Highest Opener till date..
— Ramesh Bala (@rameshlaus) November 30, 2018
All-time No.2 Opening for an Indian Movie behind #Baahubali2
फिल्म में अक्षय कुमार एक विलेन के किरदार में नजर आ रहे हैं. महीने की शुरुआत में जब फिल्म का ट्रेलर चेन्नई में लांच किया गया था तब अक्षय कुमार भी इवेंट में पहुंचे और फिल्म से जुड़ी कई बातें शेयर की. ये अक्षय के करियर की अहम फिल्म मानी जा रही हैं. क्योंकि इस फिल्म से अक्षय तमिल सिनेमा में भी कदम रखने जा रहे हैं. पहली रजनीकांत के साथ नजर आने जा रहे हैं अक्षय इस फिल्म को लेकर काफी उत्साहित हैं.