संजू बनी रणबीर कपूर के करियर की सबसे बड़ी फिल्म, 7 दिन में कई फिल्मों के रिकॉर्ड कर डाले धराशायी
अभिनेता रणबीर कपूर के करियर में आखिरकार वो मुकाम आ ही गया जिसका उन्होंने बेसब्री से इंतजार था. ये रणबीर कपूर के करियर की पहली फिल्म बन गई है जिसने इतनी कमाई की.

अभिनेता रणबीर कपूर के करियर में आखिरकार वो मुकाम आ ही गया जिसका उन्होंने बेसब्री से इंतजार था. एक बाद एक करके कई फ्लॉप और एवरेज फिल्में देने वाले रणबीर की फिल्म ‘संजू' ने बॉक्स ऑफिस पर कमाई का रिकॉर्ड बना दिया. ये रणबीर कपूर के करियर की पहली 200 करोड़ कमाने वाली फिल्म बन गई है. इस साल की ये तीसरी फिल्म है जिसने भारत में 200 करोड़ के आंकड़े को पार किया है.
ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने ट्वीट करके फिल्म की इस कामयाबी के आंकड़े को सामने लाया है. तरण आदर्श ने ट्वीट करके बताय कि फिल्म ने 7वें दिन यानी गुरुवार को 16.10 करोड़ की कमाई जिससे फिल्म की कुल कमाई का आंकड़ा 200 करोड़ के पार पहुंचा गया. फिल्म ने पहले दिन शुक्रवार को 34.75 करोड़, दूसरे दिन शनिवार को 38.60 करोड़, तीसरे दिन रविवार को 46.71 करोड़, चौथे दिन सोमवार को 25.35 करोड़, पांचवे दिन मंगलवार को 22.10 करोड़, छठवें दिन बुधवार को 18.90 करोड़ और सातवें दिन फिल्म ने 200 करोड़ से ज्यादा कमाई कर डाली.
#Sanju is 200 NOT OUT... Has an EXTRAORDINARY Week 1... Crosses *lifetime biz* of #3Idiots [₹ 202.47 cr] in 7 days... Fri 34.75 cr, Sat 38.60 cr, Sun 46.71 cr, Mon 25.35 cr, Tue 22.10 cr, Wed 18.90 cr, Thu 16.10 cr. Total: ₹ 202.51 cr. India biz.
— taran adarsh (@taran_adarsh) July 6, 2018
हालंकि रणबीर कपूर की इस फिल्म को मिली कामयाबी का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता हैं. ये फिल्म किसी हॉलिडे के मौके पर रिलीज नहीं हुई है. बावजूद इसके फिल्म का जादू लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा हैं.
After *WEEK 1*...#Dangal ₹ 197.54 cr [7 days] / Christmas#Sultan ₹ 229.16 cr [9 days; Wed release] / Eid#Baahubali2 [Hindi] ₹ 247 cr [7 days] / non-holiday#TigerZindaHai ₹ 206.04 [7 days] / Christmas#Sanju ₹ 202.51 [7 days] / non-holiday
— taran adarsh (@taran_adarsh) July 6, 2018
India biz.