Sui Dhaaga And Pataakha Box-Office Collection: जानिए दूसरे दिन बॉक्स ऑफिस पर किसका बजा डंका
इस हफ्ते बॉक्स ऑफिस पर सुई-धागा और पटाखा रिलीज हुई है पहले दिन लोगों की भीड़ सुई-धागा की तरफ आकर्षित होती दिखाई दी. ऐसे में जानिए दूसरे दिन किस फिल्म का दम दिखाई दिया.

इस शुक्रवार बॉक्स ऑफिस पर दो फिल्में रिलीज हुई हैं. एक है अनुष्का शर्मा
और वरुण धवन की सुई-धागा तो दूसरी तरफ है विशाल भारद्वाज की फिल्म पटाखा. बॉक्स
ऑफिस इस जंग में पहले दिन वरुण धवन की फिल्म का पलड़ा काफी भारी रहा. सुई-धागा के
पहले दिन की कमाई 8.30 करोड़ रही जबकि पटखा ने पहले दिन सिर्फ 90 लाख का बिजनेस
किया. ऐसे में अब इन दोनों ही फिल्मो का बिजनेस सामने आ चुका है. वैसे प्रमोशन की
बात करे तो सुई-धागा का जमकर प्रमोशन किया गया तो वहीं पटाखा का बज, सुई
धागा के मुकाबले भले ही कम था लेकिन इस तरह के फिल्मों की ऑडियंस अलग होती है.
ऐसे में ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने दोनों फिल्में
के दूसरे दिन का बिजनेस सामने लाया हैं. सबसे पहले बात सुई-धागा की. पहले दिन के
मुकाबले फिल्म के दूसरे दिन के बिजनेस में अच्छा उछाल देखने को मिला. दूसरे दिन इस
फिल्म ने 12.25 करोड़ का बिजनेस किया. जिसके बाद इस फिल्म का कुल बिजनेस 20 करोड़ के
उपर हो गया है.
#SuiDhaaga zooms upwards on Day 2... Catches speed at metros and mass belt... The target audience [families] have taken to the film, thus converting into increased footfalls... Expect a SOLID Day 3... Fri 8.30 cr, Sat 12.25 cr. Total: ₹ 20.55 cr [2500 screens]. India biz.
— taran adarsh (@taran_adarsh) September 30, 2018
तो वहीं फिल्म पटाखा के बिजनेस भी उछाल देखने को मिल पहले दिन सिर्फ 90 लाख कमाई करनेवाली इस फिल्म ने दूसरे दिन 1 करोड़ 40 लाख की कमाई की. जिसके बाद इस फिल्म का कुल बिजनेस 2 करोड़ के उपर हो गया हैं.
#Pataakha shows positive trending on Day 2, but needs to recover lost ground by maintaining a strong momentum on Day 3 and subsequent days... Will get advantage of holiday on Day 5 [Tue]... Fri 90 lakhs, Sat 1.40 cr. Total: ₹ 2.30 cr [875 screens]. India biz.
— taran adarsh (@taran_adarsh) September 30, 2018
स्पॉटबॉय.कॉम के एडिटर विक्की ललवानी ने फिल्म को 3 स्टार दिए. जबकि विक्की ललवानी ने पटाखा फिल्म को 2.5 स्टार्स दिए. हालांकि दोनों ही फिल्मों
के पास रविवार का दिन है ऐसे में देखना होगा कि इनकी कमाई में कितना इजाफा होता है.
Image Source: instagram/varundhavan/sanyamalhotra