एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा का टीजर हुआ रिलीज, पहली बार साथ नजर आए अनिल और सोनम
एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा के मेकर्स ने फिल्म का टीजर रिलीज कर दिया हैं. अनिल कपूर, सोनम कपूर, राजकुमार राव और जूही चावला इस फिल्म में नजर आएंगे. बेहद ही मजेदार है इसका टीजर

एक लड़की को देखा तो
ऐसा लगा इस लाइन को सुनते ही दिमाग में अनिल कपूर की फिल्म 1942 ए लव स्टोरी का वो
गाना ध्यान में आ जाता है जिसमे अनिल कपूर और मनीषा कोइराला बेहद ही खूबसूरत नज़रों
के बीच रूमानी अंदाज में दिखाई देते हैं. लेकिन अब आपकी इस याद को और सुंदर बनाने
की ठान ली है अनिल कपूर ने. क्योंकि उनकी और सोनम की नई फिल्म का नाम भी एक लड़की
को देखा तो ऐसा लगा हैं. लेकिन अगर आप सोच रहे है कि सालों बाद आपको फिर प्यार की
कोई वैसी ही दास्तान दिखाई देगी तो ठहर जाइए. क्योंकि फिल्म का टीजर रिलीज हो चुका
है. जिसमें पहले ही साफ कर दिया गया है कि ये सियापों से भरी फिल्म होगी.
इस फिल्म से अनिल कपूर और सोनम पहली बार एक साथ बड़े परदे पर नजर आने जा रहे हैं इस कारण इस फिल्म को लेकर काफी बज्ज बना हुआ है कि जब असल जिंदगी के बाप और बेटी अगर फिल्म में एक साथ आएंगे तो कौन सा कारनामा करते है? सबसे पहले आप भी देखिए फिल्म का ये खास ट्रेलर.
अनिल कपूर की फिल्म '1942 ए लवस्टोरी' को विधु विनोद चोपड़ा
ने डायरेक्ट किया था. जबकि बता दें कि इस फिल्म को उनकी बहन शैली चोपड़ा धर
डायरेक्ट कर रही हैं और बतौर डायरेक्टर यह उनकी पहली फिल्म है. यह फिल्म 12 अक्टूबर को रिलीज
होगी. इस फिल्म से एक और खास बात जुड़ी है क्योंकि 9 साल बाद अनिल और जूही दोबारा
स्क्रीन पर नजर आएंगे.