आमिर खान ने ली ठग्स ऑफ हिंदोस्तान के फ्लॉप होने की जिम्मेदारी, फैंस से मांगी माफी
दर्शकों को हमेशा एंटरटेनमेंट का फुल डोज देने वाले आमिर खान ने TOH के फ्लॉप होने पर माफी मांगते हुए इसकी साड़ी जिम्मेदारी अपने कंधे पर ली.

आमिर खान और अमिताभ बच्चन की फिल्म ‘ठग्स ऑफ हिंदोस्तान’ साल की उन फिल्मों में से एक थी जिसका इंतजार फैन्स बेसब्री से कर रहे थे. यही वजह थी जब 8 नवंबर को ये फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज हुई तो दर्शक इस फिल्म को देखने के लिए बॉक्स ऑफिस पर टूट पड़े. नतीजा फिल्म ने पहले दिन कमाई के सारे रिकॉर्ड तोड़ते हुए 51 करोड़ का बिजनेस कर डाला. लेकिन फिल्म ने दर्शकों को बुरी निराश किया. आमिर खान और अमिताभ बच्चन की पहली बार हो रही इस जुगलबंदी को देखने के लिए हर कोई बेताब था. ऐसे में फिल्म जब उम्मीदों पर खरी नहीं उतरी तो दर्शकों ने फिल्म से मुंह मोड़ लिया.
इस फिल्म से वैसे तो आमिर परदे पर ठग बनकर उतरे थे लेकिन फिल्म देखने के बाद दर्शक खुद को ठगा हुआ महसूस करने लगे. ऐसे में अब आमिर खान ने अपने उन तमाम फैंस से माफी मांग ली हैं. एक इवेंट पर पहुंचे आमिर ने फिल्म के फ्लॉप होने की जिम्मेदारी अपने कंधे पर ली.
आमिर ने कहा, " हमने
अपनी तरफ से पूरी कोशिश की थी लेकिन हम गलत साबित हुए. मैं इसकी जिम्मेदारी लेता
हूं. मैं उनका शुक्रिया करता हूं जिन्हें ये फिल्म पसंद आई, लेकिन ऐसे लोग बेहद ही
कम है.”
वैसे आमिर
की ये फिल्म अभी चीन में रिलीज होने जा रही हैं. वहां आमिर की अच्छी-खासी फैन फॉलोइंग
हैं. ऐसे में माना जा रहा है कि ये फिल्म वहां कुछ कमाल दिखा पाए. लेकिन ये तो वक़्त ही बताएगा.
लेकिन आमिर ने इस फिल्म के लिए माफी मांग सभी का दिल जरूर जीत लिया है.
Image Source:-latestly/ cinestaan.com