सिडनी एअरपोर्ट पर रंगभेद का शिकार हुई शिल्पा शेट्टी, सोशल मीडिया पर बताई पूरी दास्तान
बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी एक बार फिर रंगभेद का शिकार हुई हैं. मामला सिडनी एअरपोर्ट का है. जहां उनके साथ दुर्व्यहार किया गया. जिसकी जानकारी शिल्पा ने दी.

बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी एक बार फिर रंगभेद का शिकार हुई हैं.
इस बार उनके साथ सिडनी एअरपोर्ट पर ये घटना हुई हैं. जिसकी जानकारी शिल्पा ने अपने
सोशल मीडिया अकाउंट पर दी हैं. शिल्पा ने एक लंबा चौड़ा पोस्ट लिखकर अपनी बात रखी.
शिल्पा ने लिखा ‘सिडनी से मेलबर्न जाते वक्त चेक इन काउंटर पर मेल नाम की महिला से
मिली. जिसे लगता है हमसे (ब्राउन लोगों के साथ) बदतमीजी से ही बात करनी. मैं
बिजनेस क्लास से सफ़र कर रही थी. मेरे पास दो बैग थे. उसने मेरे बैग को देखते ही तय
कर लिया की ये ओवर साइज है. उसने मुझे दूसरे काउंटर पर भेज दिया.’
आगे शिल्पा ने बताया कि ‘जब दूसरे काउंटर पहुंची तो उस सज्जन महिला ने
बताया कि ये बैग ओवर साइज़ नहीं हैं. आप दूसरे काउंटर पर इसे मैनुअली चेक कर सकते
हैं. काउंटर बंद होने में 5 मिनट थे. हम दोबारा मेल के पास गए और उसे बैग जमा करने
को कहा तो उसने फिर से मना कर दिया. जब हमने उसे कहा कि इससे हमें परेशानी हो रही
है तो वो बुरा व्यवहार करने लगी. वक्त ना होने कारण हम दोबारा लगेज काउन्टर पर गए
उन्हें बैग जमा करने को रिक्वेस्ट की. उन्होंने हमारी बात मान ली.’
इसके आगे शिल्पा लिखती हैं ‘मुद्दा यह है कि ये पोस्ट सिर्फ कुंतास एयरलाइन्स के लिए है. ताकि वो अपने स्टाफ को हेल्प करना सिखाए. साथ ही ये बताए कि कलर देखकर प्राथमिकता तय नहीं करनी चाहिए. फोटो में देखिए क्या मेरा ये बैग ओवर साइज़ है?
साल 2007 में ब्रिटेन के शो ‘बिग ब्रदर’ में भी शिल्पा के साथ रंगभेद का मामला सामने आया था. तब घर की सदस्य जेड गुडी ने शिल्पा पर कई आपतिजनक बात कही थी. जिसके बाद दोनों अच्छी दोस्त भी बन गई थी.