प्रियंका चोपड़ा की जगह ये ‘एक्ट्रेस’ करना चाहती है फिल्म ‘भारत’ में काम... नाम जान हैरान हो जाएंगे
मन ही मन कई एक्ट्रेस इस फिल्म का हिस्सा बनना चाहती होंगी. आखिर किसे सलमान के अपोजिट फिल्म नहीं करनी. लेकिन एक एक्ट्रेस ने तो खुलेआम अपनी इच्छा जाहीर की है

प्रियंका चोपड़ा ने फिल्म भारत छोड़ दी है और इस खबर ने कई बॉलीवुड हसीनाओं के
कान खड़े कर दिए हैं. मन ही मन कई एक्ट्रेस इस फिल्म का हिस्सा बनना चाहती होंगी.
आखिर किसे सलमान के अपोजिट फिल्म नहीं करनी. लेकिन एक एक्ट्रेस ने तो खुलेआम अपनी
इच्छा जाहीर की है और कहा है कि वो फिल्म में प्रियंका की जगह लेना चाहती है. ये
कोई और नहीं बल्कि हम सबकी चहिती गुत्थी उर्फ़ डॉक्टर मशहूर गुलाटी उर्फ़ सुनील
ग्रोवर है.
सुनील ग्रोवर ने सोशल मीडिया पर अपना एक विडियो शेयर किया है जिसमें वो
लड़कियों के कपड़े पहने हुए हैं और खुद को नैंसी बता रहे हैं. वो फिल्ममेकर्स को कह
रहे हैं कि प्रियंका की जगह उन्हें फिल्म में ले लिया जाए.
देखिये विडियो.
कुछ देर पहले हमने
आपको बताया कि फिल्म के प्रोड्यूसर्स देसी गर्ल के इस फैसले से नाराज़ हैं. मिड डे से बात
करते हुए रील लाइफ प्रोडक्शन के सीईओ निखिल नमित ने बताया कि प्रियंका ने अपने इस
फैसले के बारे में बस दो दिन पहले बताया. उन्होंने कहा, “प्रियंका ने दो
दिन पहले हमें कहा कि उन्हें अपनी सगाई के चलते फिल्म छोडनी होगी. इस तरह ऐसे
अचानक करना थोडा अन प्रोफेशनल है”. निखिल ने ना केवल ये बताया कि प्रियंका ने अपनी
सगाई के चलते फिल्म छोड़ी बल्कि ये भी जाहिर किया कि वो लोग उनके फिल्म छोड़ने के
फैसले से खुश नहीं हैं.
कल खबर आई कि प्रियंका चोपड़ा ने
अपने अमेरिकन बॉयफ्रेंड निक जोनस के साथ सगाई कर ली है और जल्द ही शादी करने वाली
हैं.
एक विदेशी मैगज़ीन
की रिपोर्ट के मुताबिक निक जोनस, प्रियंका को अपने नाम की अंगूठी पहना चुके हैं और दोनों अक्टूबर में शादी
प्लान कर रहे हैं. खबर ये भी है कि प्रियंका के लिए अंगूठी खरीदने के लिए निक ने
पूरा टिफ़नी स्टोर बंद करवा दिया था. पीसी के बर्थडे पर निक ने उन्हें शादी के लिए
प्रपोज किया.