Pulwama Terror Attack: After Big B, Salman Khan, Akshay Kumar And Ajay Devgn Contribute To The Martyrs' Families
Taimur Ali Khan Races With Kiara Advani And Guess Who Lost? - Watch Video
Kangana Ranaut Tells Alia Bhatt To “Grow Some Spine”; Asks Her If She's Just "KJo’s Puppet”
Man Jumps From Beach To Force Himself Inside Akshay Kumar's House, Hides In Dustbin, Sent To Jail
पिछले
साल मार्च महीने में अक्षय कुमार ने ट्वीट करके गुलशन कुमार की बायोपिक ‘मुगल’ करने
का ऐलान किया था. लेकिन इसके कुछ समय बाद खबर आयी की अक्षय इस फिल्म का हिस्सा
नहीं रहेंगे. जिसके बाद खबर आयी कि गुलशन कुमार के बेटे भूषण कुमार इस फिल्म के
अक्षय कुमार से बड़े स्टार को साइन करेंगे.
लेकिन
हर कोई यही सोच रहा है कि आखिरकार अक्षय ने इस फिल्म को करने से क्यों इंकार क्यों
किया. तो इसके पीछे की असल वजह सामने आ चुकी है. दरअसल अक्षय ने अपने एक इंटरव्यू
में खुद ही इस बात का खुलासा किया है. अक्षय ने बताया कि स्क्रिप्ट पर हमारी थोड़ी
बात... मतलब स्क्रिप्ट को लेकर अक्षय कुमार और भूषण कुमार के बीच मतभेद रहे थे
जिसके कारण अक्षय ने इस फिल्म का हिस्सा बनने से इनकार कर दिया.
पिछले कुछ समय से खबरें आ रही है कि भूषण
ने अपने पिता का किरदार निभाने के लिए आमिर खान को अप्रोच किया है. हालांकि, आमिर के प्रवक्ता ने इन सभी बातों का खंडन कर दिया है. एक जानेमाने दैनिक
को अपना बयान देते हुए आमिर के प्रवक्ता ने कहा, “आमिर खान के
प्रोजेक्ट्स को लेकर कई अटकलें लगाई जा रही है लेकिन फिलहाल वो सिर्फ ठग्स ऑफ़
हिंदोस्तान कर रहे हैं. उन्होंने किसी भी दूसरे प्रोजेक्ट को साइन नहीं किया है.
अगर और जब वो ऐसा करते हैं तो उसकी अधिकारिक घोषणा करेंगे. फिलहाल उनका फोकस सिर्फ
ठग्स ऑफ़ हिंदोस्तान है”.
अब जबकि आमिर
खान फिल्म नहीं कर रहे हैं और भूषण को अक्षय से बड़ा स्टार चाहिए तो ऐसे में बहुत
ही कम ऑप्शन बचते हैं उनके पास. खैर, हमें इंतज़ार
करना होगा और देखना होगा कि कौन सा एक्टर बड़े पर्दे पर गुलशन कुमार का किरदार
निभाता है.