अपनी वेब सीरीज 'मिर्जापुर' के लिए अली फजल को बंदूक की दुकानों में बिताया पड़ा समय
अभिनेता अली फजल ने 'मिर्जापुर' में अपने किरदार गुड्डू पंडित को जीवंत करने के लिए बनारस में बंदूक की दुकानों में समय बिताया. गुड्डू पंडित के हावभाव को अपने भीतर ढालने के लिए अभिनेता को कठोर परिवर्तन से गुजरना पड़ा था

छोटे परदे और बड़े परदे को डिजिटल प्लेटफार्म बराबर की टक्कर दे रहा है. कई
फिल्में और वेब सीरीज हैं जो हम डिजिटल प्लेटफार्म पर देख चुके हैं और वो काफी हिट
भी साबित हुए. netflix का शो सेक्रेड गेम्स खूब चर्चित हुआ और उसे लोगों ने खूब
पसंद किया. उस सीरीज का दूसरा हिस्सा जल्द ही आने वाला है. सेक्रेड गेम्स को टक्कर
देने के लिए अमेज़न प्राइम जल्द ही अपने वेब शो मिर्ज़ापुर लेकर आ रहा है जिसकी
चर्चा खूब बनी हुई है.
अली फैज़ल इससे पहले शरीफ और स्वीट लड़के की
भूमिका में दर्शकों का दिल जीत चुके है और अब शातिर गुड्डू पंडित के किरदार में
सभी को आश्चर्यचकित करने के लिए तैयार है. गुड्डू पंडित के
हावभाव को अपने भीतर ढालने के लिए अभिनेता को कठोर परिवर्तन से गुजरना पड़ा था. अभिनेता अली फजल ने 'मिर्जापुर' में अपने किरदार
गुड्डू पंडित को जीवंत करने के लिए बनारस में बंदूक की दुकानों में समय बिताया. इससे पहले सभ्य और आम लड़के के किरदार निभाने वाले अली 'एमेजन प्राइम वीडियो
ऑरीजिनल' और 'एक्सेल एंटरटेनमेंट' की रोमांचक एक्शन
श्रंखला 'मिर्जापुर' में एक अलग अवतार में
नजर आएंगे. यह भी पढ़ें: अमेज़ॅन प्राइम वीडियो ने इंडियन ओरिजिनल सीरीज मिर्जापुर का पहला टीज़र किया रिलीज़
बिना सोचे समझे गोली मारने वाले गुड्डू पंडित
का रंग ढंग अपनाने के लिए अली बनारस के स्थानीय इलाकों में घूमे. अली ने कहा, "किरादर निभाने में मुझे सबसे ज्यादा मदद बनारस में बंदूक की दुकानों पर
मिली. बनारस में बंदूक की कई दुकानें हैं. बनारस में जैसे जनरल
स्टोर से ज्यादा दुकानें बंदूक की हैं." यह भी पढ़ें: मिर्ज़ापुर की स्टारकास्ट का असल ज़िन्दगी में भी पूर्वांचल शहर से है ख़ास रिश्ता
फिल्म में विक्रांत मैसी, दिव्येंदु शर्मा, कुलभूषण खरबंदा, श्वेता त्रिपाठी, श्रिया पिलगाओंकर, रसिका दुग्गल, हर्षिता गौर और अमित
सियाल भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं. यह भी पढ़ें: मिर्जापुर का दूसरा टीज़र आया सामने, मिलिए गुड्डू पंडित से
आईएएनएस से इनपुट लेकर