अगले साल कोर्ट में शादी कर सकते हैं अरबाज खान और जॉर्जिया एंड्रियानी, परिवार ने दी मंजूरी
खबर है कि अरबाज खान और जॉर्जिया एंड्रियानी अगले साल कोर्ट में शादी कर सकते हैं. तो वहीं इस शादी से दोनों ही परिवार के लोगों को किसी भी तरह की परेशानी नहीं है.

अरबाज खान और जॉर्जिया
एंड्रियानी के प्यार की कहानी अब किसी से छिपी नहीं है. दोनों को कई मौकों पर एक
साथ स्पॉट किया गया. गणेश चतुर्थी के मौके पर अरबाज और जॉर्जिया का परिवार भी एक
दूसरे से मिला. लेकिन अब लगता है कि ये अपने रिश्ते को दूसरे लेवल पर ले जाना
चाहते हैं. स्पॉटबॉय
को मिली जानकारी के मुताबिक अरबाज और जॉर्जिया अगले साल कोर्ट में शादी कर सकते
हैं. सोर्स के मुताबिक दोनों ही परिवारों के लोगों ने इस रिश्ते को मंजूरी दे दी
है और अगले साल कोर्ट में शादी कर सकते हैं.
आपको बता दे कि गणेश चतुर्थी के
मौके पर अर्पिता खान के घर पर अरबाज खान की एक्स वाइफ मलाइका अरोड़ा और जॉर्जिया
एंड्रियानी की मुलाकात हुई थी. जहां दोनों ने ही बड़े गर्मजोशी के साथ एक दूसरे से
मुलाकात की. तो वहीं जॉर्जिया एंड्रियानी के पिता ने भी मलाइका से मिले.
दरअसल अरबाज जॉर्जिया एंड्रियानी को बॉलीवुड में लांच करना चाहते हैं. जिसके लिए उन्होंने प्रोफेशनल एजेंसी को भी हायर किया है. ऐसे में हम दोनों को उनके आनेवाले भविष्य के लिए बेस्ट विशेस देते हैं.