अर्जुन कपूर ने फिल्म पानीपत की शूटिंग शुरू की
हाल ही में अर्जुन कपूर का फिल्म पानीपत के लिए नया लुक सामने आया जिसमें वो अपनी रौबदार मूंछ के साथ दिखाई दे रहे हैं. अब अर्जुन ने फिल्म की शूटिंग शुरू कर दी है.

इस साल रिलीज हुई अर्जुन कपूर की फिल्म नमस्ते इंग्लैंड भले ही बॉक्स ऑफिस पर कोई ख़ास कमाल ना दिखा पाई हो लेकिन अर्जुन कपूर दर्शकों को एंटरटेन करने का कोई मौका नहीं छोड़ने वाले हैं. अर्जुन ने अब अपनी नई फिल्म ‘पानीपत’ की शूटिंग शुरू कर दी हैं. कुछ समय पहले ही इस फिल्म से अर्जुन कपूर का नया लुक सामने आया है. जिसमें अर्जुन मूंछ के साथ दिखाई दिए. दरअसल अर्जुन कपूर अपनी गर्लफ्रेंड मलाइका अरोड़ा की बहन अमृता अरोड़ा के घर रखी पार्टी में पहुंचे थे. जहां उनका ये नया लुक सामने आया.
अर्जुन ने शुक्रवार को ट्वीट में कहा, "आशुतोष सर और हमारी टीम के साथ..एक ऐसी शानदार यात्रा की शुरुआत जो पहले कभी नहीं हुई." अभिनेत्री कृति सैनन फिल्म में अर्जुन के साथ नजर आएंगी. वह भी फिल्म की शूटिंग शुरू होने को लेकर बहुत उत्साहित हैं. यह भी पढ़े: रौबदार लुक में गर्लफ्रेंड के साथ पार्टी करने पहुंचे अर्जुन कपूर, फिल्म पानीपत से है कनेक्शन
Embarking on a journey like never before... with Ashu sir & our entire team.#Panipat#PanipatShootBeginsToday@agpplofficial @AshGowariker #SunitaGowariker @visionworldfilm @RohitShelatkar @duttsanjay@kritisanon pic.twitter.com/BodlayC4ny
— Arjun Kapoor (@arjunk26) November 30, 2018
उन्होंने कहा, "हमारी पानीपत की यात्रा आज से शुरू होती है. इस धमाकेदार यात्रा के लिए उत्साहित हूं. दो दिन बाद आप लोगों से जुड़ जाऊंगी. 'पानीपत' का शूट आज शुरू हो रहा है." यह भी पढ़े: अंशुल कपूर को मिली रेप की धमकियों के बाद भड़के भाई अर्जुन कपूर, सोशल मीडिया पर निकाली भड़ास
हिंदी साहित्यकार अशोक चक्रधर ने 'पानीपत' के संवाद लिखे हैं. फिल्म में बताया जाएगा कि पानीपत का तीसरा युद्ध क्यूं हुआ. फिल्म का निर्माण सुनीता गोवारिकर विजन वल्र्ड के सहयोग से अपने होम प्रोडक्शंस एजीपीपीएल के तहत कर रही हैं. फिल्म छह दिसंबर 2019 को रिलीज होगी. फिल्म में संजय दत्त भी हैं.
आईएएनएस से इनपुट लेकर
Image Credit: Twitter/Arjun Kapoor