अर्जुन कपूर ने अपनी अपकमिंग फिल्म India’s Most Wanted का पोस्टर शेयर करते हुए कही यह बात
इश्कजादे अर्जुन कपूर की अपकमिंग फिल्म ‘India’s Most Wanted ‘ का पोस्टर सामने आ चुका हैं. इस फर्स्टलुक को शेयर करते हुए अर्जुन कपूर ने कही यह बात

अर्जुन कपूर बॉलीवुड के सबसे चर्चित अभिनेताओं में से एक हैं. पर्सनल लाइफ हो
या प्रोफेशनल लाइफ यह अभिनेता किसी न किसी वजह से अक्सर चर्चा में बना रहता है. अर्जुन
ने पिछले कुछ समय में अलग-अलग फिल्मों में काम करके सबका दिल जीता. इस अभिनेता ने इश्कजादे,
गुंडे, 2 स्टेट्स और की एंड का जैसी कई अलग-अलग फिल्में की. अब यह अभिनेता अपनी नई
फिल्म को लेकर चर्चा में हैं. जिसका पहला पोस्टर आज आउट किया गया.
अर्जुन कपूर का ‘India’s Most Wanted’ का पोस्टर सामने आया है, जिसमें
यह अभिनेता भीड़ में हैं और सिर्फ उनका चेहरा और आंखे ही दिख रही हैं. इस पोस्टर को
अर्जुन कपूर ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. अपने फर्स्ट लुक को शेयर करते
हुए कैप्शन में लिखा कि, “मैं India’s Most Wanted के इस पोस्टर को आप सबके
साथ शेयर करते हुए बहुत ही गर्व महसूस कर रहा हूं. यह एक सच्ची घटना पर आधारित और सबको
प्रेरणा देने वाली फिल्म है. फिल्म का टीज़र कल आ रहा है.” देखिए पोस्टर: यह भी पढ़ें:मलाइका अरोड़ा और अर्जुन कपूर की शादी पर एक्स हसबैंड अरबाज खान ने दिया ऐसा रिएक्शन कि सबकी बोलती हो गयी बंद
यह फिल्म राजकुमार गुप्ता के निर्देशन में बनी हैं. फिल्म में अर्जुन कपूर और
अमृता पुरी मुख्य भूमिका में नज़र आएंगे. यह एक एक्शन थ्रिलर फिल्म है. फिल्म 24 मई
2019 को बड़े परदे पर आएगी. इसके साथ ही इस फिल्म के टीज़र को कलंक के साथ जोड़ा
जाएगा. इसके अलावा जल्द ही इश्कजादे अर्जुन कपूर फिल्म पानीपत में दिखेंगे. इस
फिल्म में अर्जुन का किरदार बिलकुल अलग होगा. उनके साथ फिल्म में कृति सेनन और संजय
दत्त भी मुख्य भूमिका में नज़र आएंगे. यह भी पढ़ें: Breaking! मलाइका अरोड़ा और अर्जुन कपूर की शादी की तारीख हुई पक्की, इस दिन लेंगे सात फेरे
इश्कजादे अर्जुन कपूर इन-दिनों अपनी प्रोफेशनल लाइफ के साथ-साथ अपनी पर्सनल
लाइफ को लेकर भी काफी सुर्ख़ियों में बने हुए हैं. वह उनके और मलाइका के अफेयर को
लेकर खूब चर्चा में हैं. आए दिन यह दोनों अक्सर मीडिया कैमरा में कैप्चर होते हैं.
हाल ही में यह कपल छुट्टियां बिता कर भी आया है. खबर है कि मलाइका अरोड़ा और अर्जुन
कपूर जल्द ही शादी के बंधन में बंध सकते हैं. हालांकि अब तक इन-दोनों ने ही अपनी
शादी पर कुछ बातचीत नही की है.
Image Sources: Instagram/ArjunKapoor