भारतीय उच्चायोग में टीम इंडिया के साथ नज़र आई अनुष्का शर्मा, मचा बवाल
ये तस्वीर टीम इंडिया के फैन्स को रास नहीं आई और कई यूजर्स ने सवाल खड़े कर दिए कि आखिर टीम इंडिया के साथ अनुष्का की तस्वीर क्यों है. जबकि किसी और खिलाड़ी की पत्नी इसमें नहीं हैं

शादी के बाद से विराट कोहली और
अनुष्का शर्मा एक दूसरे के साथ ज्यादा से ज्यादा वक़्त गुज़ार रहे हैं. अनुष्का को
अक्सर विराट के मैच के दौरान स्टेडियम में देखा जाता है. अनुष्का, स्टैंड में से
विराट और टीम इंडिया के लिए चीयर करती हुई नज़र आती हैं. इनकी तस्वीरों को फैन्स
खूब पसंद करते हैं और जम कर सोशल मीडिया पर शेयर करते हैं. लेकिन अब विराट और
अनुष्का की एक ऐसी तस्वीर सामने आई है जिसने फैन्स को नाराज़ कर दिया है.
कुछ देर पहले बोर्ड ऑफ कंट्रोल फॉर क्रिकेट इन इंडिया (BCCI) ने एक तस्वीर शेयर की जिसमें टीम इंडिया लंदन में भारतीय उच्चायोग के साथ नज़र आ रही है. भारतीय उच्चायोग ने इन क्रिकेटर्स के लिए डिनर पार्टी का आयोजन किया था. तस्वीर में टीम इंडिया के साथ अनुष्का शर्मा भी नज़र आ रहीं हैं. अब आप सभी के साथ इन्टरनेट इस्तेमाल करने वाले लोग भी यही सोच रहे हैं कि आखिर इस तस्वीर में अनुष्का शर्मा क्यों हैं.
#TeamIndia members at the High Commission of India in London. pic.twitter.com/tUhaGkSQfe
— BCCI (@BCCI) August 7, 2018
जी हां, अनुष्का शर्मा पूरी क्रिकेट
टीम के साथ भारतीय उच्चायोग में नज़र आ रहीं हैं. उन्होंने मिंट कलर की ट्रेडिशनल
ड्रेस पहनी हुई है. और विराट के बगल में खड़ी हैं. ये तस्वीर टीम इंडिया के फैन्स
को रास नहीं आई और कई यूजर्स ने सवाल खड़े कर दिए कि आखिर टीम इंडिया के साथ
अनुष्का की तस्वीर क्यों है. जबकि किसी और खिलाड़ी की
पत्नी इसमें नहीं हैं. यही नहीं कई यूजर्स ने तो उप
कप्तान आजिंक्य रहाणे को नोटिस किया और आखिरी लाइन में खड़े हैं और
इसकी भी आलोचना हुई.
एक यूजर ने लिखा, “आखिर BCCI किसी की भी पत्नी को ऑफिसियल टूर पर क्यों आने देता है. कन्फर्म करो की आपकी टीम काम पर है या हनीमून पर”
Why @BCCI allows someones wife at official tour.... Please confirm Is your team mens are at work or on honeymoon
— Nishant (@NishNishantkr) August 7, 2018
दूसरे ने लिखा, “उप कप्तान आखिरी लाइन में हैं जबकि भारतीय क्रिकेट टीम की फर्स्ट लेडी पहली लाइन में हैं”.
Vice captain is in last row and First Lady of Indian cricket is in front row. These people giving lecture online few days back. @AnushkaSharma
— Ali MG (@aliasgarmg) August 7, 2018
ये रहे कुछ और ट्वीट
@bcci has lost the little credibility it had after posting this picture!
— Ruchi Pradhan (@RuchiLee) August 7, 2018
why is anushka sharma there? she's not a part of team india. this isn't acceptable
— Kate and Kate's dirty sister (@FutbolML) August 7, 2018
Vice captain is in last row and First Lady of Indian cricket is in front row. These people giving lecture online few days back. @AnushkaSharma
— Ali MG (@aliasgarmg) August 7, 2018
As someone mentioned earlier the vice captain of the Indian cricket team is standing in last row, whereas the captain's wife is in front row. This just looks unprofessional by everyone.
— Bharath Aiyanna (@bharathaiyanna) August 7, 2018
Why is Anushka here lmao?
— Od (@odshek) August 8, 2018
She is at the center while the vice captain is at the end lol whatta joke
देखना होगा कि BCCI इस पर कुछ सफाई देती है या नहीं.