Omg! बिग बॉस 12 के घर से आई हैरान करने वाली खबर, क्या सृष्टि रोड़ हो गयी हैं एलिमिनेट?
फैन्स को लग रहा था कि शो में सबसे वीक जसलीन मथारू और रोहित सुचंती हैं और इन दोनों में से ही कोई घर से बेघर होगा लेकिन बिग बॉस के घर के हैरान करने वाली खबर आई है. खबर है कि सृष्टि रोड़ शो से एलिमिनेट हो गयी हैं.

बिग बॉस सीजन 12 को शुरू हुए दो महीने से ज्यादा हो गया है. शो में रोज नया
ट्विस्ट आ रहा है और एक-एक करके शो से लोग अब निकलते जा रहे हैं. पिछले हफ्ते शो
में बहुत ड्रामा देखने को मिला. शिवाशिश की गलती की वजह से रोमिल को छोड़ बिग बॉस
घर के सभी कंटेस्टेंट नॉमिनेट हुए थे. फैन्स को लग रहा था कि शो में सबसे वीक
जसलीन मथारू और रोहित सुचंती हैं और इन दोनों में से ही कोई घर से बेघर होगा लेकिन
बिग बॉस के घर के हैरान करने वाली खबर आई है. खबर है कि सृष्टि रोड़ शो से एलिमिनेट
हो गयी हैं.
द खबरी के मुताबिक सृष्टि को सबसे कम वोट मिले और उन्हें घर से बेघर होना पड़ा. सृष्टि के फैन्स और चाहने वालों के लिए ये खबर बेहद हैरान करने वाली है. सृष्टि को घर के स्ट्रोंग कंटेस्टेंट में से एक माना जा रहा था और उनके बाहर होने से फैन्स बेहद अपसेट हो गए हैं.
Yes its Confirmed#SrishtyRode has been Eliminated from from BiggBoss12
— The Khabri (@TheKhbri) November 23, 2018
सृष्टि जो घर से बेघर हुई है वो शो में सेलेब्रिटी कंटेस्टेंट बनकर गयी थी. वो
पॉपुलर शो जैसे कि इश्कबाज और पुनर विवाह का हिस्सा रह चुकी हैं. शो के शुरुआत के
कुछ हफ्ते सृष्टि को ज्यादा फुटेज नहीं मिला लेकिन धीरे-धीरे करके उन्होंने फैन्स
के दिल में अपनी जगह बनाई और शो में उन्हें खूब देखा गया. सृष्टि ने अपने स्टाइलिश
अवतार के लिए भी सुर्खियां बटोरी. उन्हें हिना खान से कम्पेयर भी किया गया.
हाल ही में सृष्टि और रोमिल ने एक टास्क के दौरान दीपिका और श्रीसंत पर सैयां और
भैया का कमेंट किया था जिसके बाद खूब हंगामा हुआ. ना केवल घर में इस बात का मुद्दा
बनाया गया बल्कि सोशल मीडिया पर भी इस बात को लेकर खूब बहंस हुई.