Hina Khan And Boyfriend Rocky Jaiswal Give It Back To Diet Sabya's #GandiCopy Post
Hina Khan's Pink Dress Is The Latest To Be Targeted By Diet Sabya's #GandiCopy
BEST DRESSED & WORST DRESSED At Dabboo Ratnani 2019 Calendar Launch: Hina Khan, Ankita Lokhande, Urvashi Rautela, Kiara Advani Or Elli AvrRam?
Bombshell Urvashi Rautela Jumps Onto Greener Pastures To Enjoy Madness
बॉलीवुड
एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला ने मीडिया में आई अपने उपर खबरों को लेकर फटकार लगाई थी.
वैसे उर्वशी ने जिस अंदाज में पोस्ट किया फटकार लगाई उसके उपर तो उनकी काफी
वाहवाही हुई. लेकिन उर्वशी यहां एक गलती कर बैठी उन्होंने मीडिया को फटकार लगाने
में जिस पोस्ट का इस्तेमाल किया वो उन्होंने खुद नहीं लिखा बल्कि एक हॉलीवुड मॉडल
से कॉपी पेस्ट किया था. कल ही आपको स्पॉटबॉय ने इस बारे में बताया था कि कैसे
उर्वशी ने इंटरनेशनल मॉडल जीजी हडिड के उस पोस्ट को पूरा कॉपी पेस्ट किया था जो
जीजी ने कुछ महीनो पहले इंटरनेशनल मीडिया को फटकार लगाते हुए पोस्ट किया था.
स्पॉटबॉय ने
आपको दोनों ही पोस्ट को आमने सामने रखकर बताया कि कैसे दोनों ही पोस्ट कुछ छोटे मोटे
एडिट के साथ हुबहू हैं. स्पॉटबॉय की इस खबर को डाइट सब्या ने स्पॉटबॉय की इस खबर
को पोस्ट किया. जिसके बाद बॉलीवुड की कई हस्तियों ने भी इस पोस्ट पर मजेदार
कमेंट्स किये. आप भी देखिए किसने क्या कहा.
रेहा कपूर
मिनी माथुर
ईशा गुप्ता
मंदिरा बेदी
अनुष्का रंजन
एवलिन शर्मा
दरअसल ये
पूरा मामला कुछ ऐसा था कि उर्वशी हाल ही में अनन्या पांडे के कजिन अहान पांडे के
साथ कॉफ़ी पर गयी थी और उन्होंने अपनी PR टीम को कह दिया था कि वो मीडिया वालों को
बता दें कि वो किसी ख़ास दोस्त से मिलने गयी है. कॉफ़ी के बाद उर्वशी बाहर निकली तो
मीडिया को देखकर उन्होंने ऐसे रियेक्ट किया जैसे वो इस बारे में जानती ही नहीं थी.
MY EYES ARE TATTOOED TO HIS CHEST. GIGI ENDED THAT ANTI 💀 pic.twitter.com/0xOIzkjwCm
— Zayn&Gigi News (@ZigiFacts) July 3, 2018
उर्वशी के पब्लिसिटी स्टंट की खबर जब मीडिया में आ गयी तो उन्होंने एक लंबे पोस्ट के ज़रिये मीडिया को ही सुना डाला. उर्वशी का ये पोस्ट उनका ओरिजनल नहीं बल्कि इंटरनेशनल मॉडल जीजी हडिड के पोस्ट का कॉपी था.