दीपिका पादुकोण-रणवीर सिंह की मुंबई रिसेप्शन: तारिख, समय, ऑउटफिट- जानिए इस पार्टी जुड़ी हर डिटेल
ये कपल आज मुंबई के ग्रैंड हयात में अपनी रिसेप्शन पार्टी होस्ट करेगा. हमने आपको इनकी इनकी रिसेप्शन का इनविटेशन कार्ड भी दिखाया जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा था.

लेक कोमो में परियों की कहानी की तरह साड़ी करने के बाद दीपिका पादुकोण और
रणवीर सिंह ने अपने दोस्त और रिश्तेदारों के बेंगलुरु के द लीला पैलेस में अपनी
पहली वेडिंग रिसेप्शन रखी. दीपवीर ने 14 और 15 दिसंबर को कोंकणी और सिन्धी रीती रिवाज
से शादी की. दोनों के फैन्स दो दिन तक इनकी शादी की तस्वीरों का इतेज़ार करते रहे
और जब उन तस्वीरों को दोनों शेयर किया तो बस हर तरफ इनकी ही तस्वीर देखि गयी.
दीपिका और रणवीर की शादी और इनके फंक्शन से जुडी सारी खबरें स्पॉटबॉय.कॉम आप
को पहुंचाते आया है. इनकी मुंबई रिसेप्शन को लेकर भी हमने सही तारिख बताई थी. जी
हां, ये कपल आज मुंबई के ग्रैंड हयात में अपनी रिसेप्शन पार्टी होस्ट करेगा. हमने
आपको इनकी इनकी रिसेप्शन का इनविटेशन कार्ड भी दिखाया जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल
हो रहा था. यह भी पढ़ें: मुंबई में रखी पार्टी में जमकर नाचे दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह, वीडियो आया सामने
तो इससे पहले कि ये रिसेप्शन शुरू हो हम कुछ डिटेल्स आपके लिए लेकर आये हैं.
दीपवीर की रिसेप्शन ग्रैंड हयात में होगी और ये रात 8 बजे से शुरू होगी. रिपोर्ट्स
के मुताबिक ये एक प्राइवेट फंक्शन है जिसमें कपल के रिश्तेदार, फ्रेंड्स और
पत्रकारों को ही बुलाया गया है. यह भी पढ़ें: दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह के बेंगलुरु की ये तस्वीरें देख फैन हो जाएंगे आप
इस कपल की शादी के दौरान से इनकी ऑउटफिट भी खूब चर्चा में रही है. दोनों ने ज्यादातर
सेरेमनी में सब्यसाची द्वारा डिजाईन किये गए ऑउटफिट पहने. देखना होगा कि आज की
रिसेप्शन पार्टी में दोनों क्या ऑउटफिट पहनते हैं और उसे कौन डिजाईन करता है. यह भी पढ़ें: क्या रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण की शादी का न्योता न मिलने से अनिल कपूर हैं नाराज? एक्टर ने आखिरकार तोड़ी चुप्पी